सना खान के घर दुबारा आई खुशियां, एक वीडियो के ज़रिए बताया कि 10 बच्चों की बनना चाहती है मां
BREAKING
चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया CM भगवंत मान की आज मैरिज एनिवर्सरी; पत्नी गुरप्रीत कौर ने लिखा- मेरे हमसफ़र को शादी की सालगिरह मुबारक, आप बुलंदियों पर रहें पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी; कई लोगों की मौत से हाहाकार, कार से टक्कर के बाद हुआ भीषण हादसा, CM मान ने जानकारी ली

सना खान के घर दुबारा आई खुशियां, एक वीडियो के ज़रिए बताया कि 10 बच्चों की बनना चाहती है मां

सना खान और उनके पति अनस सैयद दूसरी बार पेरेंट्स बन चुके हैं।

 

Sana Khan: सना खान और उनके पति अनस सैयद दूसरी बार पेरेंट्स बन चुके हैं। सना की इंस्टाग्राम पर सोमवार को एक वीडियो मैसेज शेयर किया गया है इसमें ब्लू थीम पर लिखा है कि 5 जनवरी को सना और अनस के घर बेटा पैदा हुआ अब सना दो बेटों की मां बन चुकी हैं। इसी के साथ सना का एक चौका देने वाला स्टेटमेंट भी सामने आया जिसे देखकर लोग काफी हैरत में पड़ गए।

 

शोबिज़ को छोड़ अपनाया धर्म का रास्ता

 

सना खान जो की टीवी सीरियल में बहू का किरदार निभा चुकीं हैं अब वह शोबिज़ यानी टीवी इंडस्ट्री से काफी दूर जा चुकी हैं। सना खान ने कई टीवी शोस और फिल्मों में काम करने के बाद साल 2020 में फिल्म जगत को अलविदा कह दिया। एक्ट्रेस ने सूरत में मुस्लिम मौलाना मुफ्ती अनस सैयद से शादी कर ली। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि वह अब एक्टिंग और शोबिज़ से पूरी तरह से दूर रहेंगी और इस स्टारडम की लाइफ को छोड़कर उन्होंने धर्म का रास्ता यानी अल्लाह के बताए रास्ते पर चलने का निर्णय ले लिया। उन्होंने अपना पूरा ध्यान कुरान में लगाया और पूरी तरह से धार्मिक हो गई। एक्ट्रेस आज भी सोशल मीडिया पर एक्टिव है यूट्यूब पर ब्लॉक भी पोस्ट करतीं हैं, कई इन्फ्लुएंस के साथ भी नजर आती है लेकिन हर प्लेटफार्म का इस्तेमाल अब वह धर्म का प्रचार करने के लिए ही कर रही है। सना सोशल मीडिया पर कुरान और अल्लाह के बारे में बताती हैं और लोगों को इस्लाम के बारे में जागरूक करतीं हैं।

 

10 बच्चों को जन्म देना चाहती है सना

सोशल मीडिया पर उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह कहती नजर आ रहीं हैं कि मैं अपने तीसरे ट्राइमेस्टर में हूं। इस प्रेगनेंसी के साथ मेरी जिंदगी में कई बदलाव आए हैं, क्योंकि आपके पति इतने ज्यादा केयरिंग होते हैं। इसके बाद उन्होंने अपनी पहली प्रेग्नेंसी की दास्तां भी बताई और कहा जैसे ही उन्होंने पहले लेयर स्क्रीन की काटी वैसे ही अनस बेहोश होने वाले थे, पहली बार जब अनस ने बच्चों को देखें तो आंखें भर आई और रोने लगे हम दोनों उसे दौरान काफी इमोशनल हो गए थे, और हां मैं और भी बच्चे करना चाहती हूं। पांच बच्चे हो 10 बच्चे हो पहले के जमाने में तो लोग 12 बच्चे कर लेते थे। मां-बाप बन जाने के बाद इंसान की फितरत ही बदल जाती है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने ब्लॉक में यह भी बताया कि उन्हें बच्चे काफी पसंद है और वह चाहती है कि उनके चारों ओर बच्चे ही बच्चे हो उसके साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि उनके पति अनस जरूर डरते हैं और वह चाहते हैं कि पहले वह अपनी हेल्थ का ध्यान दें।