Governor released books of Ravindra Thakur

Himachal : राज्यपाल ने रविंद्र ठाकुर की पुस्तकों का विमोचन किया

Governor-released-books-of-

Governor released books of Ravindra Thakur

Governor released books of Ravindra Thakur : शिमला। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज राजभवन में रविंद्र सिंह ठाकुर की दो पुस्तकों ‘जंगल सर्वाइवल’ और ‘दादी मां की कहानियां और किस्से’ का विमोचन किया।

इस अवसर पर राज्यपाल ने लेखक के प्रयासों की सराहना की।‘जंगल सर्वाइवल’ पुस्तक में बताया गया है कि किस प्रकार हम कठिन परिस्थितियों में भी जीवित रहते हुए और प्रकृति से जुडक़र विपरीत परिस्थितियों में भी अपनी रचनात्मक कल्पनाशक्ति को बनाए रख सकते हैं। ‘दादी मां की कहानियां और किस्से’ पुस्तक में जीवन जीने की राह बताने वाले सुझाव और प्रेरणादायक विचार भावी पीढ़ी के लिए मार्गदर्शक और उपयोगी साबित होंगे।

रविंद्र सिंह ठाकुर सोलन जिले के रहने वाले हैं। इससे पूर्व, कुनिहार निवासी स्वतंत्रता सेनानी बाबू कांशी राम और मास्टर गौरी शंकर पर उनकी पुस्तकें ‘मैं और मेरी एसएसबी’ और ‘परिवर्तनी क्षण’ प्रकाशित हो चुकी हैं।

 

 

ये भी पढ़ें ....

Himachal : मुख्यमंत्री ने की सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर उदार योगदान की अपील

 

 

ये भी पढ़ें ....

Himachal : ई-टैक्सी की खरीद के लिए ऋण पर गारंटी प्रदान करेगी प्रदेश सरकार: मुख्यमंत्री