Government of India Letter Regarding Oxygen For Corona

ऑक्सीजन की व्यवस्था करके रखें, हमें तैयार रहना होगा... सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पहुंची चिट्ठी

Government of India Letter Regarding Oxygen For Corona

Government of India Letter Regarding Oxygen For Corona

Government of India Letter Regarding Oxygen For Corona: चीन में कोरोना की तबाही को देखते हुए भारत सरकार एकदम अलर्ट मोड में आ गई है| भारत सरकार द्वारा सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक बार फिर चिट्ठी लिखी गई है और अबकी बार ऑक्सीजन की व्यवस्था करने को कहा गया है| दरअसल, भारत सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से मेडिकल ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है| सरकार ने जोर देकर कहा कि इस विषय पर लापरवाही नहीं बरती जा सकती|

जान बचाने में ऑक्सीजन बेहद महत्वपूर्ण

भारत सरकार ने अपनी चिट्ठी कहा- मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता बेहद महत्वपूर्ण है| खासतौर पर जब किसी आपदा से जूझा जा रहा हो| कोरोना के प्रकोप में मरीज की देखभाल और जान बचाने के लिए ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति महत्वपूर्ण हो जाती है। इसीलिए ऑक्सीजन की सप्लाई किसी भी प्रकार बाधित न होने पाए| यह सुनिक्षित किया जाना चाहिए कि मेडिकल ऑक्सीजन के सारे संसाधन अच्छी तरीके से तैयार हैं और बेहतर काम कर रहे हैं| भारत सरकार ने कहा कि,  कोई भी ऑक्सीजन प्लांट बंद न रहे| सभी चालू रहने चाहिए| साथ ही वह लगातार फंक्शनल है| इसकी समय-समय पर जांच और मॉक ड्रिल करें|

ऑक्सीजन सिलेंडरों की भी न हो कमी

वहीं, भारत सरकार ने यह भी साफ कर दिया है कि ऑक्सीजन सिलेंडरों की भी कमी न होने पाए| साथ ही यह सुनिक्षित किया जाए कि सभी ऑक्सीजन सिलेंडर सही तरीके से काम कर रहे हों| सरकार ने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर का बैकअप स्टॉक मेंटेन रहे और ऑक्सीजन की पूरी प्रक्रिया के लिए कंट्रोल रूम एक्टिव रखे जाएं और पूरी प्रक्रिया पर कड़ी निगरानी रहे| इसके साथ ही सरकार ने अस्पतालों में वेंटिलेटर्स के बारे में भी बात की| सरकार ने कहा कि वेंटिलेटर्स चालू हालत में हों| इनकी भी चेकिंग कर लेनी चाहिए|

भविष्य के लिए हमें तैयार रहना होगा

हालांकि भारत सरकार ने अपनी चिट्ठी में यह भी कहा कि अभी देश में कोरोना को लेकर कोई चिंता की स्थिति नहीं है लेकिन भविष्य के लिए हमें तैयार रहना होगा और उम्मीद है कि समय पर सारी तैयारी रखी जाएगी ताकि अगर हम भविष्य में कोविड-19 से जुड़ी चुनौतियों का सामना करते हैं तो हम उसकी जवाबदेही के लिए सक्षम हों| मालूम रहे कि, भारत में कोरोनावायरस की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन संकट ने पूरे देश को रुला दिया था|

कोरोना पर चिट्ठी

Government of India Letter Regarding Oxygen For Corona
Government of India Letter Regarding Oxygen For Corona
Government of India Letter Regarding Oxygen For Corona
Government of India Letter Regarding Oxygen For Corona