Himachal Election 2022: जो लोग मुझे पांच साल कुचलना चाहते थे, प्रियंका गांधी के आने से उनको जवाब मिल गया : मुकेश अग्निहोत्री

Himachal Election 2022: जो लोग मुझे पांच साल कुचलना चाहते थे, प्रियंका गांधी के आने से उनको जवाब मिल गया : मुकेश अग्निहोत्री

Himachal Election 2022

Himachal Election 2022

हरोली. Himachal Election 2022: प्रियंका गांधी की हरोली में आयोजित रैली में विधानसभा में विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने अपने संबोधन में भाजपा(BJP) पर करारा हमला किया। अग्निहोत्री ने सीधे कहा कि जो लोग मुझे पांच साल कुचलना चाहते थे, आज प्रियंका गांधी के हरोली आने पर उनको जवाब मिला गया है। जो कहते थे कि मुकेश अग्निहोत्री हस्ती मिटा देंगे। अग्निहोत्री ने कहा कि पांच साल विपक्ष के नेता के तौर पर जनता के हक की लड़ाई लड़ी है। मुकेश अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर हमला बोलते हुए कहा कि अब चंद घंटे बचे हैं, उसके बाद जयराम की बत्ती गुल होने वाली है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राहुल गांधी ने मुझ पर भरोसा करके विधानसभा में विपक्ष के नेता की जिम्मेदारी सौंपी थी। जिसे पांच साल सरकार के साथ संघर्ष कर पूरी तरह से निभाया है।

यह पढ़ें: प्रियंका गांधी ने की मुकेश अग्निहोत्री के पांच साल के संघर्ष की तारीफ, तय कर गईं हिमाचल के भविष्य की सियासत

विकास कराने में पूरी तरह नाकाम जयराम सरकार

अग्निहोत्री ने कहा कि जयराम सरकार प्रदेश में विकास कराने में पूरी तरह नाकाम रही है। हरोली में हुए विकास की चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में हरोली में बहुत विकास हुआ है। प्रदेश का सबसे लंबा पुल हिमाचल में बना है।  भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि आप प्रधानमंत्री बुला रहे हैं, योगी बुला रहे हैं, अमित शाह को बुला रहे हैं। कोई मलाल न रहे जाए, और कोई हो तो उसे भी बुला लो। हरोली के लोग मुकेश अग्निहोत्री का ही नारा लगाएंगे। प्रियंका गांधी के आशीर्वाद से हम प्रदेश में भाजपा को परास्त करने जा रहे हैं। अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल में 96 घंटे के बाद कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। दो तिहाई से कांग्रेस की सरकार बननी है। भाजपा को चुनौती देते हुए अग्निहोत्री ने कहा कि अगले 96 घंटे जितनी ताकत लगा लो, शिमला के सिंहासन पर कांग्रेस ही काबिज होगी। अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल को इंदिरा गांधी ने बनाया है और हिमाचल का विकास कांग्रेस सरकार के समय हुआ है।

यह पढ़ें: कांग्रेस के 26 कार्यकर्ता भाजपा में शामिल, देखें कौन कौन हे शामिल