अवैैध कालोनियों पर लगी गमाडा की नजर, पैंतीस निर्माण गिराए
BREAKING
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर अहमदाबाद में गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी माताओं-बहनों व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ‘सहकार संवाद’ किया जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद धर्मवीर भड़ाना ने जताया सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार नाले में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मातम राष्ट्रीय सम्मेलन से बना सार्थक चर्चा और परस्पर संवाद का वातावरण : हरविन्द्र कल्याण पुलिस ने रंजिश के चलते नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी महिला और तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया

अवैैध कालोनियों पर लगी गमाडा की नजर, पैंतीस निर्माण गिराए

अवैैध कालोनियों पर लगी गमाडा की नजर

अवैैध कालोनियों पर लगी गमाडा की नजर, पैंतीस निर्माण गिराए

मोहाली। गमाडा ने बुधवार को गमाडा ने बहलोलपुर व झांमपुर एरिया में चल रहे अवैध निर्माण को गिराया। इस दौरान छह नई बसी कालोनी में 35 के करीब निर्माणाधीन घरों को गिराया गया। इतना ही नहीं कालोनी को जाने वाली सड़क भी उखाड़ दी गई। अवैध तरीके से बिछाई गई सीवरेज व ड्रेनेज की लाइन भी उखाड़ दी। इस दौरान गमाडा की कार्रवाई का विरोध भी हुआ। लेकिन गमाडा अधिकारियों ने साफ किया है कि किसी को भी अवैध निर्माण नहीं करने दिया जाएगा।

गमाडा के रैगुलेटरी ब्रांच के एसडीओ हरप्रीत सिंह ने बताया कि गमाडा द्वारा अवैध तरीके से बस रही कालोनियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस सारी मुहिम की वीडियोग्राफी करवाई गई है। इसके साथ ही अवैध कालोनियों काटने वालों के खिलाफ एसएसपी को भी पत्र लिखा गया है। उन्होंने कहा क‌ि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ केस दर्ज करवाए जाएंगे। इससे पहले भी नियम तोड़कर निर्माण करने वालों के खिलाफ केस दर्ज करवाए जा चुके हैं।