प्रेमिका के परिजनों ने पीटा तो किशोर ने दी जान: लड़की से मिलने की बात पर थे नाराज, आरोपी परिवार घर में ताला लगाकर फरार

प्रेमिका के परिजनों ने पीटा तो किशोर ने दी जान: लड़की से मिलने की बात पर थे नाराज, आरोपी परिवार घर में ताला लगाकर फरार

Angry on Meeting the Girl

Angry on Meeting the Girl

मेरठ। Angry on Meeting the Girl: प्रेमिका के पिता द्वारा की गई पिटाई से आहत नाबालिग ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्वजन ने तहरीर दे दी है, जबकि आरोपित पक्ष घर पर ताला लगाकर फरार है। जान देने से पहले नाबालिग ने दोस्तों को आडियो भी भेजी थी। लिसाड़ी गेट थानाक्षेत्र के तारापुरी जाटों वाली गली निवासी नसीम ई-रिक्शा चलाते हैं।

किशोरी से लंबे समय से चल रहा था प्रेम प्रसंग (Had a love affair with a teenager for a long time)

उनके 15 वर्षीय बेटे साहिल का क्षेत्र की ही एक किशोरी से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। इसकी जानकारी होने पर शनिवार को किशोरी के पिता और एक रिश्तेदार ने साहिल के घर पहुंचकर उसकी पिटाई कर दी थी। साहिल का मोबाइल लेकर उसमें से बेटी के फोटो और बातचीत की रिकार्डिंग भी डिलीट कर दी थी। साहिल की मां रेशमा का आरोप है कि बेटे को धमकी भी दी थी, जिसके बाद से वह परेशान था। रविवार को नसीम ई-रिक्शा चलाने गया था, जबकि रेशमा दवाई लेने गई थीं। दोपहर घर में साहिल और उसके छोटे भाई-बहन थे।

फंदे पर लटका था साहिल (Sahil was hanging)

पहली मंजिल पर बने कमरे में पहुंचकर साहिल ने छोटे भाई कल्लू से बाहर जाने को कहा। काफी देर तक जब साहिल कमरे से बाहर नहीं निकला तो कल्लू ने खिड़की से झांककर देखा तो साहिल फंदे पर लटका था। उसने शोर मचा दिया, जिस पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। सूचना पर नसीम, रेशमा और पुलिसकर्मी भी पहुंच गए। कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गुस्साए लोगों ने हंगामा कर दिया, जिसके बाद किशोरी के स्वजन घर पर ताला लगाकर फरार हो गए।

दोस्तों को भेजी थी आडियो (Sent audio to friends)

सीओ ने बताया कि किशोर ने फंदा लगाकर जान दी है। उसके स्वजन ने तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है। दोस्तों से कहा, परिवार का ध्यान रखना घटना के बाद साहिल के दोस्त घर पहुंचे और बताया कि उसने कुछ देर पहले ही एक आडियो भेजी थी। उसमें कहा था कि वह जा रहा है, उसके परिवार का ध्यान रखना। उन्हें परेशान नहीं होने देना। दोस्तों ने आडियो स्वजन और पुलिस को सौंप दी है।

यह पढ़ें:

यूपी की सबसे बड़ी खबर: अतीक अहमद और अशरफ की हत्या, यूपी में हाई अलर्ट और धारा 144 लागू

अतीक की हत्या के बाद CM योगी के पुलिस को सख्त निर्देश, कहा- "ध्यान रहे.. आम जनता को ना हो कोई परेशानी"

तांगेवाले का बेटा कैसे बना बाहुबली, गैंगवार से राजनीति तक अतीक अहमद की पूरी कहानी