चामुंडा मंदिर की खड्ड में मिला युवती का शव, फैली सनसनी
- By Arun --
- Wednesday, 07 Jun, 2023
Girl's dead body found in the ravine of Chamunda temple, could not be identified
धर्मशाला:जिला कांगड़ा के चामुंडा मंदिर के निकट खड्ड में आज सुबह एक युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। खड्ड के पानी में पड़े शव को देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम भी इस मामले में जांच कर रही है। युवती कहां की रहने वाली है, इसका पता नहीं चल पाया है। शव से अभी यह जाहिर नहीं हो पाया है कि उक्त युवती की हत्या की गई है या ये आत्महत्या का मामला है। फिलहाल पुलिस सारे मामले की गहनता से जांच कर रही है।
उधर एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि युवती के शव मिलने की सूचना सुबह उन्हें मिली है, कार्रवाई की जा रही है और यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का उसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लगेगा। पुलिस और फोरेंसिक लैब की टीम गहनता से जांच कर रही है।