सीनियर सिटीजनज़ एसोसिएशन सेक्टर 45 सी की ओर से मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया

सीनियर सिटीजनज़ एसोसिएशन सेक्टर 45 सी की ओर से मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया

सीनियर सिटीजनज़ एसोसिएशन सेक्टर 45 सी की ओर से मुफ्त  स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया

सीनियर सिटीजनज़ एसोसिएशन सेक्टर 45 सी की ओर से मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया

चंडीगढ़ ,15 मई
 सीनियर सिटीजनज़ एसोसिएशन  (लेडीज एंड जेंट्स) सेक्टर 45 सी की ओर से आज यहां सेक्टर 44  कम्युनिटी सेंटर में एक मुफ्त  स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर काउंसलर जसमनप्रीत सिंह बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए। शिविर में जनरल हॉस्पिटल सेक्टर 16 और सिविल हॉस्पिटल सेक्टर 45 के डॉक्टरों की टीम ने यहां आए लोगों की सेहत का मुआयना किया। डॉक्टर प्रकाश टेकवानी , डॉ जसप्रीत,  डॉ कृतिका लक्ष्मी मैं यहां आए लोगों की सेहत की जांच की और परामर्श दिया। एसोसिएशन के चेयरमैन कमल शर्मा, अध्यक्ष सुभाष चंद्र पटियाल, महासचिव हरीश चुटानी सहित  दिलबाग, हैप्पी, रवि कालिया, कोमल चंद, ज्ञान ग्रोवर रंजू गुप्ता, सूरज कोहली, सुनील भल्ला, पवन,  और अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।