Free 5GB Data Offer: इंटरनेट यूजर्स के लग गए मजे, एक भी पैसा नहीं, एकदम फ्री मिल रहा 5 जीबी डाटा
BREAKING
पंजाब लोक भवन में नवकार महामंत्र महाजाप संपन्न, राज्यपाल कटारिया ने बताया गुणों की उपासना का मंत्र CM मान ने 606 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे; पंजाब के इतिहास में पहली बार चार सालों में 61,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान; शुभमन गिल की कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली और रोहित, सभी खिलाड़ियों की लिस्ट 'अर्धनग्न, हाथ में शराब की बोतल और सड़क पर डांस'; हिमाचल में ये कैसा उपद्रव मचा रहे पर्यटक, बर्फबारी के मजे में शर्मनाक हरकत 'किसी को बिकनी पहना रहा तो किसी की न्यूड फोटो बना रहा'; X AI टूल Grok पर भारत सरकार का मूड ठनका, ले लिया यह एक्शन

Free 5GB Data Offer: इंटरनेट यूजर्स के लग गए मजे, एक भी पैसा नहीं, एकदम फ्री मिल रहा 5 जीबी डाटा

Free 5GB Data Offer

Free 5GB Data Offer

Free 5GB Data Offer : यदि आप इंटरनेट यूजर हैं और इंटरनेट पर ज्यादा से ज्यादा समय बिताने के शौकीन हैं तो फिर ये खबर आपके लिए ही है| लेकिन सिर्फ इंटरनेट का शौक रखने से काम नहीं चलेगा| जरुरी यह भी है कि आप Airtel के ग्राहक हैं कि नहीं| दरअसल, आपको बतादें कि Airtel अपने ग्राहकों को फ्री में 5 जीबी डाटा दे रहा है| इसलिए अगर आप Airtel के ग्राहक हैं तो ही आपके लिए खुशी का मौका है|

Airtel Free 5GB Data Offer,
Airtel Free 5GB Data Offer

Airtel के किन ग्राहकों को कैसे मिलेगा फ्री में 5 जीबी डाटा?

बताया जाता है कि, एयरटेल ने अपने नए ग्राहकों के लिए इस धमाकेदार ऑफर की घोषणा की है| एयरटेल अपने नए ग्राहकों को फ्री में 5 जीबी डाटा देगा| यानि अगर आपने अभी कभी हाल ही में Airtel की सिम ली है या लेने जा रहे हैं तो आप इसका फायदा उठा सकते हैं| एयरटेल के इस ऑफर का लाभ एयरटेल थैंक्स एप के जरिए लिया जा सकेगा। तो चलिए जानते हैं Airtel Thanks से आप कैसे 5 जीबी फ्री डाटा पा सकेंगे|
 
एयरटेल का फ्री 5 जीबी डाटा ऑफर ऐसे मिलेगा?

बतादें कि, आपको अपने फोन में Airtel Thanks ऐप को डाउनलोड कर इंस्टॉल करना होगा। फिर अपने नए Airtel नंबर से रजिस्टर करना होगा। लॉग इन करते ही ऐप के अंदर दिए गए My Coupons सेक्शन में जाना होगा| यहीं से आपको फ्री 5 जीबी डाटा मिलेगा| यहां 5 कूपन होंगे। हर कूपन 1 जीबी डाटा का होगा। इन कूपनों से मिला डाटा 90 दिनों तक के लिए वैध होगा। सभी कूपन भी 90 दिन के लिए वैध होंगे| यानि 5 जीबी फ्री डाटा यह ऑफर 90 दिनों बाद एक्सपायर हो जाएगा, ऐसे में आपको रिचार्ज के 90 दिनों के अंदर ही इन्हें एक्टिव करना होगा।

Airtel पैसे कमाने का भी दे रहा मौका

ये तो बात हुई Airtel के फ्री डाटा की। इसके अलावा आप Airtel Thanks ऐप के जरिए पैसा भी कमा सकते हैं। अगर आप Airtel के यूजर्स हैं और Airtel Thanks ऐप के जरिए आप किसी को सिम लेने के लिए लिंक भेजते हैं और अगर वह लिंक का इस्तेमाल कर नया Airtel सिम खरीदता है तो प्रत्येक सफल रेफरल पर आप 100 रुपये कमा लेंगे| ज्ञात रहे कि, भारत में एयरटेल दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर कम्पनी है| एयरटेल अब जल्द ही 5जी सर्विस उपलब्ध कराने वाली है। Airtel अपने यूजर्स को कोई न कोई बढ़िया प्लान या ऑफर अक्सर देता ही रहता है।