Haryana CET 2022: सीईटी: 58 हजार अभ्यर्थियों के फार्म रद्द

Haryana CET 2022: सीईटी: 58 हजार अभ्यर्थियों के फार्म रद्द

Haryana CET 2022

Haryana CET 2022

अब 10 लाख 78 हजार 864 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
एक से अधिक एडमिट कार्ड होने पर नजदीकी परीक्षा केंद्र में दे सकेंगे परीक्षा
सीईटी के आयोजन की खामियों पर बोले एचएसएससी चेयरमैन

चंडीगढ़, 3 नवंबर। Haryana CET 2022: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह ने कहा है कि 58 हजार अभ्यार्थियों के आवेदन फार्म(Candidates Application Form) अधूरे होने के कारण रद्द कर दिए गए हैं, जिसके चलते अब दस लाख 78 हजार 864 अभ्यर्थी परीक्षा(CET Exam) देंगे, जबकि 11 लाख 36 हजार 894 ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था।
परीक्षा के आयोजन को लेकर की जा रही तैयारियों के संबंध में अधिकारियों की बैठक(officers meeting) के बाद खदरी ने गुरुवार की शाम चंडीगढ़ में पत्रकारों को बताया कि 658 संस्थानों/भवनों में परीक्षा होगी। चंडीगढ़ समेत प्रदेश के 17 जिलों में 1200 के करीब परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

एक से ज्यादा एडमिट कार्ड

भोपाल सिंह ने स्पष्ट किया कि सीईटी के लिए कुछ अभ्यर्थियों के एक से ज्यादा एडमिट कार्ड डाउनलोड हुए हैं। इसका कारण यह रहा कि ऐसे अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाते समय आधार कार्ड या किसी अन्य पहचान दस्तावेज या परिवार पहचान पत्र के माध्यम से पंजीकरण किया था। इस प्रकार, एक व्यक्ति के एक से ज्यादा फॉर्म भरे माने गए। डाटाबेस में ऐसा कोई सिस्टम नहीं था जो एक ही व्यक्ति द्वारा एक आईडी के माध्यम से किए गए पंजीकरण का पता लगा सके और एक से अधिक बार पंजीकरण होने से रोक सके।

यह पढ़ें: Repoll in Yamunanagar: यमुनानगर व नूंह के मतदान केंद्रों पर दोबारा होगा मतदान

उन्होंने बताया कि अभी तक 70 अभ्यर्थी ऐसे मिले हैं जिनके एक से ज्यादा एडमिट कार्ड डाउनलोड हुए हैं। ऐसे अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर 18005728997 जारी किया गया है। इस हेल्पलाइन नंबर पर ऐसे अभ्यर्थी एक से ज्यादा एडमिट कार्ड डाउनलोड होने की जानकारी दे सकते हैं। इस स्थिति में आयोग की ओर से जो सबसे नजदीक परीक्षा केंद्र होगा उसमें परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थी कोअनुमति प्रदान की जाएगी। बाकी एडमिट कार्ड कैंसिल कर दिए जाएंगे।

भोपाल सिंह ने कहा कि इस प्रकार के मामलों के गहनता से जांच करेंगे, क्योंकि कई बार ऐसा पाया गया है कि कुछ अभ्यर्थी परीक्षा में गड़बड़ी करने के लिए भी झूठी जानकारियां देते हैं और एक एडमिट कार्ड पर वह खुद परीक्षा देते हैं तथा अन्य एडमिट कार्ड पर अपनी जगह किसी अन्य को परीक्षा के लिए बिठा देते हैं। इस प्रकार की सारी गतिविधियों की जांच की जाएगी और यदि ऐसा पाया गया कि किसी ने जानबूझकर गुमराह करने के लिए ऐसा कार्य है तो उसे हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षाओं से डी-बार कर दिया जाएगा।

यह पढ़ें:  मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों को मिली एक ओर सफलत

दिव्यांग अभ्यर्थियों को 150 किलोमीटर दूर परीक्षा केंद्र

सोशल मीडिया पर दिव्यांग अभ्यर्थियों को 150 किलोमीटर दूर परीक्षा केंद्र देने की खबरों पर स्थिति को स्पष्ट करते हुए भोपाल सिंह ने बताया कि पंजीकरण के समय अभ्यर्थी ने दिव्यांग का प्रमाण पत्र तो अपलोड कर दिया, लेकिन वह मूल फॉर्म में दिव्यांग के कॉलम को भरना या टिक करना भूल गए। इस कारण से सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऐसे अभ्यर्थियों को सामान्य अभ्यर्थी मानकर उनके परीक्षा केंद्र कहीं ना कहीं दूर आ गए हैं। इस बार आयोग का यह प्रयास रहा है कि अभ्यर्थियों को 100 किलोमीटर परिधि से ज्यादा दूर परीक्षा केंद्र न दिए जाएं।

इस अवसर पर परिवहन विभाग के प्रधान सचिव नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि विद्यार्थियों की सुविधा को देखते हुए बसों की संख्या बढ़ाकर 15,400 कर दी गई है। हरियाणा राज्य परिवहन की लगभग 2800 बसें इस व्यवस्था के लिए प्रयोग में लाई जाएंगी। जिलों में अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में परिवहन प्रबंधन समितियों का गठन किया गया है।