Former US President Trump released after arrest court fined millions of dollars

Donald Trump Arrested: गिरफ्तारी के बाद पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप हुए रिहा, पेशी के बाद कोर्ट से बाहर आए, अदालत ने लगाया इतने लाख डॉलर का जुर्माना

Donald Trump Arrested

Former US President Trump released after arrest court fined millions of dollars

Donald Trump Arrested: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को मंगलवार (4 अप्रैल) को गिरफ्तार किया गया। डोनाल्ड ट्रंप आपराधिक मामले की सुनवाई के लिए मैनहट्टन की अदालत पहुंचे थे। डोनाल्ड ट्रंप को 2016 के राष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले एडल्ट फिल्मों की एक्ट्रेस को मुंह बंद रखने के लिए पैसे देने के आरोपों से जुड़े आपराधिक मामले में हिरासत में लिया गया है।

सुनवाई में खुद को बताया बेगुनाह
मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट ने अलगी तारीख 4 दिसंबर तय की है। जिसमें ट्रंप को फिर से कोर्ट में पेश होना होगा. इस बीच सुनवाई के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने पैसे की हेराफेरी के मामलों में खुद को Not Guilty करार दिया। कोर्ट ने फिलहाल ट्रंप को हिरासत से रिहा कर दिया है। इस दौरान कोर्ट ने अभियोजक की आलोचनात्मक दलीलों के बाद ट्रंप को सोशल मीडिया पोस्ट करने से दूर रहने की चेतावनी दी है। 

Donald Trump Arrested Amid Stormy Daniels Investigation - Variety

डोनाल्ड ट्रंप पर ये हैं आरोप
डोनाल्ड ट्रंप पर 34 संगीन आपराधिक कार्यों में उनकी कथित भूमिका के लिए आपराधिक आरोप लगाए गए हैं। इनमें वर्ष 2016 के राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान अपने कथित अवैध संबंधों को छुपाने के लिए एडल्ट फिल्म स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को हश मनी (मुंह बंद रखने के लिए पैसे) देना और इसे अपने कारोबारी रिकॉर्ड में गलत ढंग से दिखाना भी शामिल है। इसके अलावा ट्रंप पर एक आरोप यह भी लगाया गया है कि उन्होंने एक दरबान को भी पैसे भिजवाए, जिसने कथित तौर पर ट्रंप के विवाहेत्तर संबंधों से जन्मे एक बच्चे के बारे में एक कहानी होने का दावा किया था। ट्रंप हालांकि इन सभी आरोपों को लगातार नकारते रहे हैं। मंगलवार को मैनहट्टन कोर्ट में पेशी के दौरान भी उन्हें इन तमाम आरोपों में खुद को निर्दोष बताया। वह अमेरिका के पहले ऐसे पूर्व या वर्तमान राष्ट्रपति बन गए हैं, जिन्हें किसी आपराधिक मामले में बतौर आरोपी कोर्ट में पेश होना पड़ा हो। ट्रंप के मैनहट्टन कोर्ट पहुंचने से पहले वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। वह 8 कारों के काफिले के साथ कोर्ट पहुंचे, जहां पहुंचने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इसके कुछ ही समय बाद उनके अभियान संचालकों ने उनकी टी-शर्ट पहने एक मगशॉट तस्वीर जारी की, जिसमें कहा गया था कि वे दोषी नहीं हैं। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति की कोर्ट में पेशी के मद्देनजर पूरे न्यूयॉर्क में सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। खासतौर पर मैनहट्टन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, क्योंकि सैकड़ों की संख्या में ट्रंप समर्थक भी शहर में जमा थे। ऐसे में न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने चेतावनी दी थी कि कानून-व्यवस्था खराब करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Trump Arrested in New York, Becomes First President to Face Charges –  Rolling Stone

कौन हैं स्टॉर्मी डेनियल्स?
इस पूरे मामले के केंद्र में एक पूर्व पोर्न स्टार और स्ट्रिपर स्टॉर्मी डेनियल्स हैं, जिन्होंने दावा किया है कि राष्ट्रपति बनने से एक दशक पहले उनका डोनाल्ड ट्रम्प के साथ अफेयर था। डेनियल का असली नाम स्टेफनी क्लिफोर्ड है। उन्होंने दावा किया है कि वह पहली बार जुलाई 2006 में एक चैरिटी गोल्फ टूर्नामेंट में ट्रम्प से मिली थीं। एडल्ट फिल्म एक्ट्रेस का आरोप है कि कैलिफोर्निया और नेवादा के बीच एक रिसॉर्ट क्षेत्र लेक ताहो में ट्रंप के होटल के कमरे में दोनों फिजिकल हुए थे। इसके कुछ ही समय पहले ट्रंप की पत्नी मेलानिया ने अपने बेटे बैरन को जन्म दिया था।

Who Is Stormy Daniels, porn star accusing former President of USA | पॉर्न  स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स, जिसके बयानों से हिल गया अमरीका | Patrika News

अदालत ने लगाया लाख डॉलर का जुर्माना
दलीलें सुनने के बाद अदालत ने ट्रंप को करीब 1.22 लाख डॉलर का जुर्माना भरने का आदेश दिया। जुर्माना राशि स्टॉर्मी डेनियल्स को दी जाएगी। सुनवाई के बाद ट्रंप कोर्ट से रवाना हो गए। इस मामले में अगली सुनवाई चार दिसंबर को होगी। वहीं, ट्रंप आपराधिक मामले में गिरफ्तार होने वाले पहले अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति बन गए हैं।