पूर्व सांसद रिजवान को ललितपुर और दामाद भेजा गया आगरा जेल, बलरामपुर के पूर्व चेयरमैन की हत्या का है आरोप

पूर्व सांसद रिजवान को ललितपुर और दामाद भेजा गया आगरा जेल, बलरामपुर के पूर्व चेयरमैन की हत्या का है आरोप

पूर्व सांसद रिजवान को ललितपुर और दामाद भेजा गया आगरा जेल

पूर्व सांसद रिजवान को ललितपुर और दामाद भेजा गया आगरा जेल, बलरामपुर के पूर्व चेयरमैन की हत्या का है आ

तुलसीपुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन फिरोज अहमद पप्पू के हत्या की साजिश में बलरामपुर जेल में बंद पूर्व सांसद रिजवान जहीर को ललितपुर जेल में तथा उनके दामाद रमीज को आगरा जेल में शिफ्ट किया गया है। जेलर बीके मिश्र ने बताया कि यह कार्रवाई शासन के निर्देश पर की गई है।

बताते चलें कि करीब 6 माह पहले पूर्व सांसद रिजवान जहीर, बेटी जेबा रिजवान तथा दामाद रमीज नेमत के साथ पूर्व चेयरमैन की हत्या की साजिश में गिरफ्तार किए गए थे। बाद में प्रदेश सरकार ने इनके खिलाफ गैंगेस्टर एवं रासुका के तहत कार्रवाई किया है।

तुलसीपुर तथा लखनऊ स्थित पूर्व सांसद व उनके परिजनों की करीब 15 करोड़ की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। बेटी जेबा रिजवान को गत माह हाईकोर्ट लखनऊ से मिली जमानत के बाद जेल से रिहा कर दिया गया है।

जेबा के ऊपर भी जमानत मिलने के बाद रासुका लगाया गया था लेकिन इसे केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंजूरी नहीं दी। इसी वजह से उन्हें रिहाई मिल गई थी। गत शुक्रवार को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने पूर्व सांसद की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी।