Flood again in Manali's Jagat Sukh, Manikarna and Sainj, debris entered shops in Manali's Jagatsukh, machinery of Public Works Department engaged in removing debris.
BREAKING
PM मोदी के चुनाव लड़ने पर 6 साल का बैन नहीं; दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दी याचिका, जस्टिस सचिन दत्ता ने की ये टिप्पणी पंजाब में कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट; प्रदेश अध्यक्ष राजा वड़िंग को यहां से टिकट, 4 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार जेल से बाहर आएंगे केजरीवाल? गिरफ्तारी के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, मामला सुनने 2 जजों की बेंच बैठेगी, फैसले पर सबकी नजर AAP सांसद राघव चड्ढा के खिलाफ फर्जी खबर चलाई; पंजाब में इस यूट्यूब चैनल पर FIR दर्ज, भगोड़े विजय माल्या से की तुलना मणिपुर में फिर हिंसा, कांगपोकपी में हमलावरों ने पहाड़ियों से बरसाईं गोलियां, एक की मौत

मनाली के जगत सुख, मणिकर्ण व सैंज में फिर बाढ़, मनाली के जगतसुख में दुकानों में घुसा मलबा; लोक निर्माण विभाग की मशीनरी मलबा हटाने में जुटी

Flood again in Manali's Jagat Sukh, Manikarna and Sainj, debris entered shops in Manali's Jagatsukh, machinery of Public Works Department engaged in removing debris.

Flood again in Manali's Jagat Sukh, Manikarna and Sainj, debris entered shops in Manali's Jagatsukh,

कुल्लू:कुल्लू जिला के कई स्थानों पर गत रात तेज बारिश व बाढ़ से खासा नुकसान हुआ है। मनाली के जगत सुख, मणिकर्ण व सैंज में कई रास्ते बह गए और घरों व दुकानों में बाढ़ का पानी घुस गया। मनाली के जगतसुख में तेज बारिश के बाद आई बाढ़ से कई दुकानों में मलबा घुस गया। यहां पर रात भर अफरा तफरी मची रही।

सुबह से ही लोक निर्माण विभाग की मशीनरी मलबा हटाने में जुटी हुई है। कई घरों, दुकानों में भारी नुकसान हुआ है। साथ ही लोगों की जमीन भीबह गई। बताया जा रहा है कि तेज बारिश के बाद नाले में मलबा आ गया, जो सड़क तक पहुंच गया। इससे मार्ग अवरुद्ध हो गया।

जिला सैंज घाटी के रैला पाशी में 2:30 बजे बाढ़ आ गई। बाढ़ से स्कूल भवन को नुकसान पहुंचा है। बाढ़ के बाद सैंज नदी का जलस्तर भी बढ़ गया। खतरे की आशंका को देखते हुए बाजार में अफरा-तफरी मच गई। लोग रात को घर छोड़कर सुरक्षित जगह भाग गए। फिलहाल स्थिति सामान्य बताई जा रही है। जाहिर है कुछ दिनों पहले नदी में आई बाढ़ ने सैंज बाजार में खूब तबाही मचाई थी।

उधर मणिकर्ण गुरुद्वारा सिंह साहिब  के समीप भारी बारिश से 10-12 दुकानों में मलबा घुस गया, जिससे दुकानों में रखा सामान खराब हो गया।