भारत में एक पोस्ट ऑफिस ऐसा भी: पानी पर बना है! जब देखो तब तैरता रहता है... आपने देखा क्या?

भारत में एक पोस्ट ऑफिस ऐसा भी: पानी पर बना है! जब देखो तब तैरता रहता है... आपने देखा क्या?

Floating Post Office in India

Floating Post Office in India

Post Office in India: एक समय था जब पोस्ट ऑफिस यानि डाकघर लोगों की जिंदगी का एक बेहद-बेहद अहम हिस्सा होता था| लोगों की नजरें डाकिये पर रहती थीं कि वो कब आएगा और उन्हें उनकी चिट्ठी देगा| क्योंकि पहले मोबाइल नहीं हुआ करते थे| दूर-दराज बसे अपनों के बीच जो बातें करनी-कहनी होती थीं| उसके लिए डाकघर और डाकिये का सहारा लेना पड़ता था|

लेकिन जबसे मोबाइल आ गया तबसे लोग डाकघर और डाकिये को भूल गए| अब तो बस लोगों को डाकघर और डाकिये की याद तभी आती है जब उन्हें लगता है कि ऐसा काम डाकघर और डाकिये के बिना नहीं होगा|

फिलहाल, कुछ भी हो डाकघर और डाकिये पहले भी थे और आज भी हैं| यहां कोई परिवर्तन नहीं है| आप जानते हैं कि मौजूदा समय में सबसे ज्यादा पोस्ट ऑफिस यानि डाकघर भारत में ही हैं| जिनकी संख्या करीब 1,56,721 है| इसके अलावा आपको ताज्जुब होगा कि भारत में एक पोस्ट ऑफिस ऐसा भी है जो पानी पर बना हुआ है| जी हां दुनिया का एकमात्र पानी पर तैरता हुआ डाकघर भी भारत में है|

श्रीनगर में डल झील पर बना है ऐसा पोस्ट ऑफिस ...

बतादें कि, श्रीनगर में डल झील पर ऐसा पोस्ट ऑफिस बना हुआ है| जिसे फ्लोटिंग पोस्ट ऑफिस कहते हैं| यह पानी पर तैरता है यानि चलता है| जब लोग श्रीनगर में डल झील पर आते हैं तो इसे देखकर हैरान रह जाते हैं| यह लोगों के आकर्षण का केंद्र बन जाता है|

देखें तस्वीर ....

Floating Post Office in India
Floating Post Office in India