पूर्व मंत्री याकूब की फैक्टरी से पकड़ा गया पांच करोड़ का मीट, अफसर हैरान, 19 घंटे की कार्रवाई में बड़ा खुलासा

पूर्व मंत्री याकूब की फैक्टरी से पकड़ा गया पांच करोड़ का मीट, अफसर हैरान, 19 घंटे की कार्रवाई में बड़ा खुलासा

पूर्व मंत्री याकूब की फैक्टरी से पकड़ा गया पांच करोड़ का मीट

पूर्व मंत्री याकूब की फैक्टरी से पकड़ा गया पांच करोड़ का मीट, अफसर हैरान, 19 घंटे की कार्रवाई में बड

मेरठ। Raid On Meat Factory मेरठ के खरखौदा में हापुड़ रोड पर गांव अल्लीपुर जिजमाना स्थित बसपा के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की मीट फैक्ट्री में बिना लाइसेंस अवैध कटान की सूचना पर गुरुवार तड़के प्रशासन समेत कई विभागों की टीम ने संयुक्त छापा मारा। छापामारी देर रात तक जारी रही। फैक्ट्री में 2400 कुंतल पैक्ड मीट मिला जबकि 60 कुंतल से अधिक मीट खुला ही फ्रीजर आदि में रखा हुआ था। पुलिस ने फैक्ट्री में मौजूद 10 कर्मचारियों को हिरासत में लिया। भागने के प्रयास में एक मजदूर घायल भी हो गया। देर रात पुलिस ने पूर्व मंत्री, उनके दो बेटों और एक महिला सहित 14 पर मुकदमा दर्ज कर लिया।

तड़के तीन बजे छापा

अवैध कटान की सूचना पर एएसपी किठौर चंद्रकांत मीणा ने कई थानों की फोर्स के साथ हाजी याकूब कुरैशी की मीट फैक्ट्री अल फहीम मीटैक्स पर तड़के करीब तीन बजे छापा मारा, जहां भारी मात्रा में मीट मिला। एसडीएम सदर संदीप भागिया और एसपी देहात केशव कुमार फैक्ट्री में पहुंचे। पशुपालन विभाग, खाद्य विभाग, ऊर्जा निगम, राजस्व, नगर निगम, एमडीए, बाट माप आदि विभागों के अधिकारियों को भी मौके पर बुला लिया। जांच में सामने आया कि फैक्ट्री में मीट प्रोसेसिंग आदि का कार्य बिना लाइसेंस के अवैध रूप से किया जा रहा था।

गहन जांच पड़ताल

एक मजदूर दीवार फांदकर भागने के प्रयास में घायल हो गया। इस दौरान फैक्ट्री परिसर को पुलिस ने घेरे रखा। न कोई अंदर से बाहर जा सका और न ही कोई बाहर से अंदर। देर रात जांच-पड़ताल के बाद खरखौदा थाना प्रभारी दिनेश कुमार उपाध्याय ने याकूब, महिला संजीदा, पुत्र इमरान और फिरोज के साथ पकड़े गए 10 कर्मचारियों सहित कुल 14 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमे में संगठित होकर आर्थिक लाभ कमाने के लिए बिना अनुमति के लिए अवैध कारोबार करने का आरोप लगाया है। फैक्ट्री में मीट बेहद खराब हालत में था।

खड़े हो रहे तमाम सवाल

अवैध निर्माण की शिकायत पर एमडीए ने अल फहीम मीटैक्स फैक्ट्री पर तीन साल पहले सील लगा दी थी। फैक्ट्री पर सील लगी होने व प्रोसेसिंग का लाइसेंस न होने के बावजूद बड़ी मात्रा में यहां मीट मिलने से अधिकारी भी हैरान हैं। फैक्ट्री के पास ही बिजली बंबा पुलिस चौकी है। सील लगी होने के बाद भी फैक्ट्री में चल रही गतिविधियों को लेकर पुलिस अंजान रही।

गैंगस्टर की होगी कार्रवाई

कटान की सूचना पर फैक्ट्री में छापामारी की गई। फैक्ट्री में 2460 कुंतल से अधिक मीट मिला है। 10 कर्मियों को हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए गए कर्मियों के साथ फैक्ट्री संचालक पूर्व मंत्री व उनके बेटों सहित 14 पर मुकदमा दर्ज किया गया है। अवैध कारोबार करने को लेकर आरोपितों पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी।

- प्रभाकर चौधरी, एसएसपी

इनका कहना है

मीट फैक्ट्री अवैध रूप से संचालित होने की सूचना पर छापामारी की गई। यहां मीट मिला है। संबंधित विभागों की टीम जांच कर रही हैं। जांच के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।

- संदीप भागिया, एसडीएम सदर

सील लगने के दौरान फैक्ट्री में काफी मात्रा में मीट था। एमडीए की अनुमति लेकर मीट के रखरखाव के लिए फ्रीजर चलाए जा रहे थे और बिजली बिल का भुगतान किया जा रहा है। सभी आरोप निराधार हैं।

- इमरान याकूब, एमडी, अल फहीम मीटैक्स मीट फैक्ट्री व पूर्व मंत्री याकूब के बेटे