आस्था और श्रद्धा में डूबा मोहाली — छठ मैया को अर्घ्य देकर मनाया गया पहला दिन

आस्था और श्रद्धा में डूबा मोहाली — छठ मैया को अर्घ्य देकर मनाया गया पहला दिन

Chhath Puja 2024

Chhath Puja 2024

ढलते सूरज को अर्घ्य देकर मोहाली में मनाया गया छठ महापर्व का पहला दिन

मोहाली, 27 अक्तूबर: Chhath Puja 2024: श्री रामलीला एवं दशहरा कमेटी, फेज़-1, मोहाली द्वारा आयोजित छठ महापर्व का शुभारंभ आज पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ हुआ। जैसे ही सूरज ढलने लगा, श्रद्धालु परिवार सहित घाट पर पहुंचे और छठ मैया को अर्घ्य अर्पित कर सूर्य देव की आराधना की।

पूरा माहौल भक्ति और उल्लास से भरा नजर आया। ढलते सूरज के साथ जब महिलाओं ने सूप में फल-फूल और दीप लिए “छठ मइया के गीत” गाए, तो दृश्य भावनाओं से भरा हुआ प्रतीत हुआ। जल में खड़े श्रद्धालुओं की आस्था और दीपों की झिलमिल रोशनी ने वातावरण को दिव्यता से भर दिया।

श्री रामलीला एवं दशहरा कमेटी के प्रधान आशु सूद ने बताया कि यह पर्व न केवल सूर्योपासना का प्रतीक है, बल्कि स्वच्छता, अनुशासन और समर्पण की भावना भी सिखाता है। उन्होंने कहा कि समिति ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्वच्छता, सुरक्षा और रोशनी की विशेष व्यवस्था की है, ताकि पूजा निर्विघ्न सम्पन्न हो सके।

कमेटी की ओर से जानकारी दी गई कि छठ महापर्व का दूसरा और अंतिम अर्घ्य कल प्रातःकालीन बेला में अर्पित किया जाएगा, जिसके लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।