Fire in School Bus

चंडीगढ़ सेक्टर-26 के इस स्कूल की बस में आग, विद्यार्थी और स्टाफ कैसे बचा देखें

Fire in School Bus

Fire in School Bus

Fire in School Bus- चंडीगढ़ के सेक्टर-26 के एक निजी स्कूल की बस में उस समय आग लग गई जब यह बस मनीमाजरा से होकर पंचकूला विद्यार्थियों को छोडऩे जा रही थी। जानकारी के अनुसार जैसे ही बस फौजी ढाबे के पास पहुंची तो इंजन में अचानक आग लग गई। जिसके बाद उन्होंने बस को साइड पर रोक कर बच्चों को बस से नीचे उतारा और दूर ले गए।

चंडीगढ़ के सेक्टर 26 स्थित प्राइवेट स्कूल के बच्चों को घर छोडऩे जा रही बस में अचानक आग लग गई। आग लगते ही ड्राइवर ने बस को रोक सभी छात्राओं को नीचे उतारा और तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग और मनीमाजरा थाना पुलिस को दी। सूचना पाते ही मनीमाजरा थाना प्रभारी जसपाल सिंह और मनीमाजरा फायर ब्रिगेड से एक एएफटी और हायरटेंडर मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेडने आग पर काबू पा लिया। बस में आग की सूचना पाते ही स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर आरती मौके पर पहुंचीं। 

स्कूल बस में आग

स्कूल बस के ड्राइवर हरमनजीत ने बताया कि वे स्कूल से 32 बच्चों को मनीमाजरा से होकर पंचकूला छोडऩे जा रहे थे। जैसे ही उनकी बस फौजी ढाबे के पास पहुंची तो इंजन में अचानक आग लग गई। जिसके बाद उन्होंने बस को साइड पर रोक कर बच्चों को बस से नीचे उतारा और दूर ले गए। इसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी। 

स्कूली बच्चों को बस से निकालने में मदद

बस में अचानक आग लगते ही देख मार्केट के दुकानदार मदद के लिए बस की ओर भागे। इस बारे में समाजसेवी व व्यापारी रामेश्वर गिरी ने बताया कि जैसे उन्होंने देखा कि बस में से धुंआ निकलते देखा तो उन्होंने अन्य साथी दुकानदारों सुखविंदर, साहिल, अल्वी, अमरजीत बिंदा के साथ मिलकर बच्चों को बस में निकालने में मदद की।

फायर ऑफिसर गुरमुख सिंह ने बताया कि मंगलवार को 3 बजकर 21 मिनट में उन्हें सूचना मिली कि मनीमाजरा के माडी वाला टाउन में फौजी ढाबा के सामने सेक्रेड हार्ट स्कूल की बस को आग लग गई। सूचना पाते ही फायर ब्रिगेड जिसमें लीडिंग फायर मैन ओमप्रकाश, अनिल, फायरमैन राजिन्द्र एक एएफटी और हायर टेंडर के साथ मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर 15 मिनट में काबू पा लिया।