Farmers upload crop compensation information on the portal

Haryana : बरसात से प्रभावित फसल की सूचना क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपलोड करें किसान : सुधा

Subhsh-Sudha-23-March

Farmers upload crop compensation information on the portal

Farmers upload crop compensation information on the portal: कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि ने कहा कि थानेसर में कई स्थानों पर बेमौसमी बरसात से किसानों की फसलों में नुकसान होने की रिपोर्ट मिल रही है। जिन किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना या बागवानी बीमा योजना में पंजीकरण नहीं कराया है, ऐसे प्रभावित किसान प्राकृतिक आपदा जैसे ओलावृष्टि, बेमौसमी बरसात व अन्य कारणों से हुए फसलों के नुकसान की सूचना क्षतिपूर्ति पोर्टल रिपोर्ट दर्ज करवाएं ताकि प्रभावित किसान संबंधित पटवारी व कानूनगो खेत में जाकर उसका भौतिक निरीक्षण कर सकें।

विधायक ने लिया खराब हुई फसल का जायजा

विधायक सुभाष सुधा वीरवार को गांव घराड़सी में किसानों की खराब हुई फसल का जायजा लेने के उपरांत किसानों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा ने गांव घराड़सी में कई स्थानों पर जाकर खेतों में फसल को हुए नुकसान का जायजा लिया और उपायुक्त को दूरभाष पर जल्द से जल्द किसानों की खराब हुई फसल की गिरदावरी करने के लिए कहा। विधायक ने कहा कि क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपनी शिकायत, नुकसान का अनुमान फोटो सहित तुरंत दर्ज करें। क्षतिपूर्ति पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने के लिए किसान को मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण जरूरी हैं।  नुकसान की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए किसान को मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किसान अनुभाग में जाकर क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करना अनिवार्य है।

किसान को भरना होगा नुकसान का कारण व प्रतिशत

उन्होंने कहा कि किसान द्वारा मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पर भरे गए सभी एकड़ (खेत) का विवरण फसल सहित अपने आप खुल जाएगा। किसान को केवल नुकसान का कारण व नुकसान का प्रतिशत भरना है। शिकायत दर्ज होने के 72 घंटे के दौरान पटवारी व कानूनगो भौतिक निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। भौतिक निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर सरकार द्वारा किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा। किसान फसल.हरियाणा.जीओवी.इन पर जाकर किसान अनुभाग पर क्लिक करें। इसके लिए पीपीपी आईडी, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा आईडी या मोबाइल नंबर के माध्यम से लॉग इन कर सकते हैंं। किसान अपने मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर या फिर अटल सेवा केंद्र पर जाकर फसल नुकसान की सूचना क्षतिपूर्ति पोर्टल पर कर सकते है।

 

ये भी पढ़ें ...

पंचकूला नगर निगम की एफएंडसीसी की बैठक में 25 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को मंजूरी

 

ये भी पढ़ें ...

विश्व जल दिवस के अवसर पर बच्चों को किया गया जागरूक