Malti chahar exposed tanya Mittal : क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर की एंट्री से हड़कंप, तान्या मित्तल का पर्दाफाश

Malti chahar exposed tanya Mittal

Malti chahar exposed tanya Mittal

Malti chahar exposed tanya Mittal : रियलिटी शोबिग बॉस 19’ में क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर की एंट्री होते ही हंगामा मच गया है। उन्होंने घर के अंदर जाते ही कई कंटेस्टेंट्स को आईना दिखाया। इसमें एक नाम तान्या मित्तल का भी शामिल था। उन्होंने तान्या को बताया कि बाहर उनके बारे में क्या चल रहा है, लोग कैसे उनकी बोली हुई बातों पर रिसर्च कर रहे हैं और उनके कई झूठ भी सामने  रहे हैं। इसके अलावा नीलम को भी मालती से दिक्कत होती है।

उन्हें और तान्या को लगता है कि मालती उनकी दोस्ती के बीच में रही हैं। बीते दिन शो में देखने को मिला कि फरहाना और तान्या की भी लड़ाई हो जाती है। (Big boss 19 Live Update)

बता दें कि 'बिग बॉस 19' के लेटेस्ट प्रोमो में तान्या मित्तल बेड पर लेटी होती हैं। नीलम पास में खड़ी रहती हैं और मालती चाहर तैयार होती नजर आती हैं। अब इस दौरान तान्या ने वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट से सवाल किया, 'मैं अच्छी लग रही हूं बाहर कि नहीं लग रही हूं?' इस पर क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन बोलीं, 'तुम हमेशा साड़ी में दिखाई देती हो लेकिन तुम्हारे सारे पुराने वीडियोज दिख रहे हैं।

कैसे किया तान्या मित्तल का पर्दाफाश

दरअसल, तान्या मित्तल ने कहा कि 'मतलब मेरी हर चीज पर रिसर्च चल रहा है।' तो मालती ने कहा, 'अगर तुम जो कह रही हो, वो सच नहीं है पास्ट में तो वो सब बाहर रहा है।' फिर मॉडल ने अपने को डिफेंड किया और कहा, 'अब जैसे बकलावा ये वो तो वो सब तो नॉर्मली मैं करती ही हूं।' लेकिन मालती बोलीं, 'हम भी करते हैं लेकिन हम नहीं बोलते न। ये ऐसा है कि आप दुनिया के सामने कैसे आती हैं तो लोग वही कैच कर रहे हैं। उदाहरण के लिए- तू बोलती है कि तूने साड़ी पहनकर सब किया, लेकिन लोग देख रहे हैं कि तूने मिनी स्कर्ट्स पहनी है। तुमने जो भी बिजनेस किए हैं, उसके बारे में बात कर रहे हैं। क्योंकि तुम कभी बिजनेस की बातें करती नहीं हो कि तुमने क्या बिजनेस किया है। कहानियां जो तुमने बताई हैं कि बहुत स्ट्रगल किया, जब घर से बाहर नहीं निकली तो स्ट्रगल कैसे किया?'