मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के CAFE पर हमला; कनाडा में गोलीबारी कर कार से भागे हमलावर, इस आतंकवादी ने ली जिम्मेदारी

Kapil Sharma Canada Cafe Attack News Update
Kapil Sharma Cafe Attack: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे (KAP'S CAFE CANADA) पर हमला हुआ है। कार से आए हमलावरों ने कैफे पर गोलियां चलाईं और इसके बाद फरार हो गए। इस हमले में किसी को नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है। हमलावरों ने हमले का वीडियो भी बनाया गया है। जो की सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
वहीं इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी हरजीत लाडी ने ली है। लाडी ने हमले को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। हरजीत लाडी भारत में प्रतिबंधित बब्बर खालसा इंटेरनेशनल का आतंकी है और NIA का मोस्ट वांटेड है। कपिल के जिस कैफे पर हमला हुआ है। वो कनाडा के सरी में स्थित है। कपिल का ये कैफे अभी हाल ही में खुला था। फिलहाल कपिल के कैफे पर हमले को लेकर कनाडा पुलिस कार्रवाई कर रही है।
'द कपिल शर्मा शो' से मशहूर हुए कपिल
मूल रूप से पंजाब के अमृतसर के रहने वाले कपिल शर्मा ने 'कॉमेडी नाइट विद कपिल' और 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) से देश और दुनिया में शोहरत हासिल की है। यहां से शोहरत पाने के बाद कपिल ने फिल्म इंडस्ट्री में भी एंट्री मारी। वह कॉमेडियन के साथ-साथ एक एक्टर भी हैं। साथ ही गाते भी हैं। कपिल शर्मा कॉमेडी में इतने माहिर हैं कि मजाक-मजाक में लोगों को अपनी बातों में फंसा देते हैं और उनकी हंसी उड़ा डालते हैं।