अक्षय कुमार ने परेश रावल पर 25 करोड़ हर्जाने का केस ठोका; Hera Pheri 3 को लेकर बढ़ा विवाद, जानिए क्या है पूरा मामला?

Akshay Kumar 25 Crore Legal Notice To Paresh Rawal Hera Pheri 3 Controversy
Hera Pheri 3: बॉलीवुड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने परेश रावल पर 25 करोड़ हर्जाने का केस ठोक दिया है। यह पूरा विवाद फिल्म Hera Pheri 3 से जुड़ा हुआ है। परेश रावल ने इस फिल्म को बीच में ही छोड़ दिया। जिसके चलते अक्षय कुमार ने परेश रावल को लीगल नोटिस भेजा है। बताया जा रहा है कि, अक्षय ने अपने पूरे करियर में पहली बार किसी के खिलाफ कोई ऐसा मुकदमा दायर किया है। हालांकि, परेश रावल को नोटिस अक्षय के प्रोडक्शन हाउस के ज़रिए भेजा गया है।
Hera Pheri 3 अचानक छोड़ गए परेश रावल
दरअसल, फिल्म Hera Pheri के तीसरे पार्ट का अब निर्माण किया जा रहा है। Hera Pheri 3 की शूटिंग शुरू हो चुकी थी। लेकिन परेश रावल ने तभी अचानक अपने एक फैसले से सभी को चौंका दिया। परेश रावल फिल्म की शूटिंग बीच में ही छोड़ गए और खुद को इस फिल्म से दूर कर लिया। बताया जाता है कि, परेश रावल ने शूटिंग से पहले इस फिल्म के लिए बाकायदा कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और एडवांस फीस भी ले ली थी। ऐसे में उनके बीच में फिल्म छोड़ने की वजह से शूटिंग पर लगे मेकर्स को भारी नुकसान हुआ है।
बता दें कि, इस फिल्म में अक्षय कुमार एक कलाकार होने के साथ एक मेकर भी हैं। अक्षय के प्रोडक्शन हाउस में फिल्म Hera Pheri 3 बनाई जा रही है। परेश रावल पर व्यावसायिक सत्यनिष्ठा (Professional Integrity) के उल्लंघन करने के लिए 25 करोड़ रुपये का मुकदमा दायर किया गया है। कहा जा रहा है कि, अगर परेश रावल को फिल्म नहीं करनी थी तो पहले ही मना कर सकते थे, लेकिन उन्होंने न सिर्फ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया, बल्कि शूटिंग में भी शामिल हुए। ऐसे में फिल्म को बीच में छोड़ना बहुत अनप्रोफेशनल बिहेवियर है।
Hera Pheri 3 में लौटेंगे परेश रावल?
फिलहाल, अब जब यह मामला कोर्ट तक पहुंच गया है तो अब ये देखना बेहद दिलचस्प होगा कि मेकर्स परेश रावल की जगह किसी और एक्टर को फिल्म में लेते हैं या परेश रावल फिल्म करने के लिए मान जाते हैं? या फिर इस फिल्म को फिलहाल के लिए बंद किया जा सकता है। लेकिन कुछ भी हो Hera Pheri 3 से परेश रावल के बाहर होने से उनके प्रशंसक भी हैरान हैं। फैंस बेसब्री से बाबू भैया की वापसी का इंतजार कर रहे थे और तभी परेश रावल ने इस कॉमेडी फिल्म को बीच में ही छोड़ दिया।
साल 2000 में आई थी फिल्म Hera Pheri
साल 2000 में फिल्म Hera Pheri जब दर्शकों के बीच आई तो यह फिल्म खूब हिट रही। फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिगड़ी की जबरदस्त कॉमेडी लोगों के दिल में घर कर गई। फिल्म हेरा फेरी में परेश रावल ने बाबूराव गणपतराव आप्टे उर्फ बाबू भैया का किरदार निभाया था। वहीं सुनील शेट्टी ने घनश्याम और अक्षय कुमार ने राजू का किरदार निभाया था। फिल्म में किरदारों के साथ डायलॉगबाजी भी खूब गज़ब रही। फिल्म की सफलता को देखते हुए ही बाद में Phir Hera Pheri का निर्माण किया गया।