धर्म के चलते नहीं मिल रहा था अली गोनी को आशियाना, मकान मालिकों ने कहा 'हम मुसलमानों को...'

Aly Goni Was Unable To Find Home Due To Religion

Aly Goni Was Unable To Find Home Due To Religion

Aly Goni Was Unable To Find Home Due To Religion: एक्टर अली गोनी टीवी के पॉपुलर एक्टर हैं. उन्होंने ये है मोहब्बतें जैसे शोज में काम किया है. फिलहाल वो शो लाफ्टर शेफ में नजर आ रहे हैं. अली गोनी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन को डेट कर रहे हैं. हाल ही में अली ने बताया कि उन्हें मुंबई में घर ढूंढ़ने में बहुत दिक्कतें हुईं. अली ने कहा कि कश्मीरी मुस्लिम होने की वजह से घर ढूंढ़ते वक्त उन्हें भेदभाव झेलना पड़ा.

अली गोनी को घर ढूंढ़ने में हुई दिक्कत

InControversial पॉडकास्ट में अली गोनी ने कहा, 'कश्मीरी होने की वजह से मैंने कभी भी इंडस्ट्री में भेदभाव नहीं झेला. हालांकि, घर ढूंढ़ते वक्त बहुत झेला. आज भी होता है. जैस्मिन और मैं घर ढूंढ़ रहे थे लेकिन बहुत लोगों ने हमें रिजेक्ट कर दिया और कहा कि हम मुस्लिम को घर नहीं देते. ज्यादातर लोग बुजुर्ग थे.'

स्ट्रगल को लेकर अली गोनी ने कहा ये

इसके अलावा एक्टर ने अपनी जर्नी को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, 'स्ट्रगल है, हर जगह होता है. लेकिन शोविज में हमें बहुत निराशा हाथ लगती है. ऑडिशन प्रोसेस के साथ ही हमें बहुत चैलेंजेस झेलने पड़ते हैं. अब सोशल मीडिया के जमाने में लोग रील्स बनाकर फेमस हो जाते हैं. जब कास्टिंग डायरेक्टर हमारी कास्टिंग अवॉइड करते हैं तो हमें शक होता है. यंग एक्टर्स को पता ही नहीं है कि ऑडिशन क्या है. मुझे इंडस्ट्री के लोगों से सपोर्ट मिला. खासतौर पर एकता कपूर ने मुझे बालाजी के शोज में लिया. स्ट्रगल कभी भी खत्म नहीं होने वाला है.'

वर्क फ्रंट पर अली गोनी ने स्प्लिट्सविला 5, वी द सीरियल, ये है मोहब्बतें, कुछ तो है तेरे मेरे दरमियां, ये कहां आ गए हम, बहू हमारी रजनीकांत, ढाई किलो प्रेम, दिल ही तो है, नागिन 3, खतरों के खिलाड़ी 9, नच बलिए 9, बिग बॉस 14 जैसे शोज किए हैं.