नोएडा में अस्थाई लिफ्ट टूटी, 25वीं मंजिल से गिरकर इंजीनियर की मौत

नोएडा में अस्थाई लिफ्ट टूटी, 25वीं मंजिल से गिरकर इंजीनियर की मौत

Noida News

Noida News

नोएडा, Noida News: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida)  में सोमवार को एक निर्माणाधीन इमारत (Building under construction) की ‘‘अस्थायी लिफ्ट'' (Temporary lift) के दुर्घटनाग्रस्त (Crashed) होने से एक निजी कंपनी (Private Company) के 28 वर्षीय इंजीनियर (Engineer) की मौत (Dead) हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह घटना नॉलेज पार्क पुलिस थाना क्षेत्र के तहत सेक्टर-150 में शाम करीब 4.15 बजे हुई।

सपोर्टिंग सिस्टम लिफ्ट का भार सहन नहीं कर सका / The supporting system could not take the load of the lift

उन्होंने बताया कि एक निर्माणाधीन इमारत की 25वीं मंजिल से एक अस्थायी लिफ्ट (निर्माण सामग्री के परिवहन के लिए इस्तेमाल की जाने वाली) को हटाने की प्रक्रिया के दौरान यह हादसा हुआ। अपर पुलिस उपायुक्त (ग्रेटर नोएडा) दिनेश कुमार सिंह ने बताया, ‘‘मृतक की पहचान फिरोजाबाद जिले के निवासी ऋतिक राठौर (28) के रूप में हुई। वह अस्थायी लिफ्ट को हटाने आए थे। लिफ्ट हटाए जाने के दौरान सपोर्टिंग सिस्टम लिफ्ट का भार सहन नहीं कर सका, जिससे यह हादसा हुआ।''

मामले की जांच में जुटी पुलिस / Police engaged in investigation of the case

अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि घटना के संबंध में मृतक की पत्नी की शिकायत पर ए एस बिल्डर के निदेशक अजय चौधरी, स्पार्टन कंपनी के निदेशक, दो प्रोजेक्ट मैनेजर सहित कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह पढ़ें:

मथुरा में ब्रेकअप हुआ तो तीन बच्चों के बाप ने गन पॉइंट पर प्रेमिका को उठाया, दबोचने में छूटे पुलिस के पसीने

यूपी का अजीब मामला: ‘साहब नाराज है पत्नी, बार-बार फोन काट रही’… SP के पास छुट्टी की अर्जी लेकर पहुंचा कांस्टेबल

फेसबुक पर हुई दोस्ती, पत्नी ने किया ये काम जान कर कांप जाएगी आपकी रूह