Encampments and dhanis up to three kilometers from village Phirni will get electricity connections

गांव की फिरनी से तीन किलोमीटर तक के डेरे व ढाणियों को मिलेंगे बिजली क्नेक्शन

CM-Manohar-lal-Khattar-in-V

Encampments and dhanis up to three kilometers from village Phirni will get electricity connections

Encampments and dhanis up to three kilometers from village Phirni will get electricity connections: चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ग्रामीण क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं के लिए घोषणा करते हुए कहा कि सरकार द्वारा अब गांव की फिरनी से तीन किलोमीटर तक स्थित डेरे व ढाणियों को बिजली क्नेक्शन दिए जाएंगे। पहले यह सीमा एक किलोमीटर थी। इसके साथ ही, 300 मीटर तक डेरे व ढाणियों को दिये जाने वाले बिजली क्नेक्शन पर उपभोक्ताओं को कोई खर्च नहीं देना होगा। 300 मीटर के बाद भी कोई क्नेक्शन दिया जाता है तो उपभोक्ता से आधा खर्च लिया जाएगा और आधा खर्च सरकार वहन करेगी। पहले यह सीमा 150 मीटर थी।

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को सदन में यह ऐलान करते हुए कहा कि डेरे व ढाणियों के जो उपभोक्ता ट्यूबवेल की बजाय ग्रामीण फीडर से बिजली क्नेक्शन लेना चाहता है, तो टांसफार्मर का पूरा खर्च सरकार वहन करेगी। उपभोक्ता को केवल नई लाइन का खर्च वहन करना होगा।
 

 

 

ये  भी पढ़ें....

HCS Prelims Exam-2023 का रिजल्ट आउट; ये अभ्यर्थी हुए पास, यहां से डाउनलोड कर लें पासआउट रोल नंबर्स की PDF

 

 

ये  भी पढ़ें....

हरियाणा CM के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली का एक्सीडेंट; चंडीगढ़ से दिल्ली आ रहे थे, यमुनानगर हाईवे पर कार को ट्रक ने मारी टक्कर