अध्यापकों के धरने पर शिक्षा मंत्री कही यह बड़ी बात

अध्यापकों के धरने पर शिक्षा मंत्री कही यह बड़ी बात

अध्यापकों के धरने पर शिक्षा मंत्री कही यह बड़ी बात

अध्यापकों के धरने पर शिक्षा मंत्री कही यह बड़ी बात

हर छात्र को शिक्षक और हर शिक्षक को छात्र की योजना पर होंगे तबादले
शिक्षक संगठनों की शिकायतों व सुझावों पर हो रहा अमल
रेशनेलाइजेशन के तहत हर छात्र को मिलेंगे शिक्षक

चंडीगढ़, 22 अगस्त। एक तरफ हरियाणा के अध्यापकों ने सरकार की तबादला नीति के विरोध में सोमवार को चंडीगढ़ में धरना दिया वहीं दूसरी तरफ ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव पर शिक्षामंत्री कंवरपाल ने कहा कि यह तबादले हर छात्र को शिक्षक और हर शिक्षक को छात्र देने के लिए किए जा रहे हैं।

शिक्षामंत्री कंवरपाल ने सोमवार को कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से ट्रांसफर ड्राइव का कार्य निष्पक्ष और सही तरीके से किया जा रहा है। ट्रांसफर ड्राइव के दौरान विभाग की ओर  से जब रेशनेलाइजेशन किया गया तो पाया कि कुछ स्कूलों में अध्यापक तो हैं लेकिन छात्र नही हैं जबकि कई स्कूलों में छात्र संख्या अच्छी है लेकिन शिक्षक कम हैं ,इसी कोई देखते हुए विभाग की कोशिश है कि सभी स्कूलों में सभी छात्रों को पूरे अध्यापक मिलें । रेशनेलाइजेशन पर जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि कई स्कूल ऐसे हैं जिनमे शिक्षक एक दिन में केवल 2 पीरियड ही पढ़ा पा रहे हैं वहां छात्र संख्या बिल्कुल कम है।

शिक्षामंत्री ने बताया कि विभाग की कोशिश है कि विज्ञान संकाय का भी इन तबादलों में विशेष ध्यान रखा जाए ताकि विज्ञान विषय के छात्रों को भी पर्याप्त संख्या में शिक्षक मिल सके। स्कूलों को बंद करने और पदों को खत्म करने की खबरों को उन्होंने निराधार बताया। उन्होंने कहा कि कुछ स्कूल विभाग की ओर से मर्ज किए गए हैं जहां छात्र संख्या बिल्कुल ही कम थी और उन स्कूलो को भी 3 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सबसे नजदीक के स्कूल में ही मर्ज किया गया है। 

इसके अलावा विभाग किसी स्कूल को न बन्द करने जा रहा है और ना ही शिक्षकों के पदों को खत्म करने जा रहा है बल्कि इन तबादलों के बाद स्कूलों में जो पद रिक्त रह जाएंगे उनके लिए कौशल रोजगार और स्थायी तरीके से शिक्षकों की भर्ती की जाएगी । उन्होंने बताया कि ट्रांसफर ड्राइव में शिक्षक संगठनों की शिकायतों और सुझावों पर भी अमल किया जा रहा है।