Easy Corn Recipe For Monsoon

बारिश के मौसम में घर पर बैठे जरूर बनाए ये लाजवाब डिश और चाय के साथ उठाए इसका लुत्फ़ 

Easy Corn Recipe For Monsoon

Easy Corn Recipe For Monsoon

Corn Recipe For Monsoon: बारिशो का मौसम है और रिमझिम बारिश में छूती वाले दिन लोग कुछ न कुछ चटपटा खाना पसंद करते है। ऐसे में लोग बारिश के दिनों में लोग गरमा गरम भुट्टे और पकौड़े जैसे कई सारे स्नैक्स का मजा लेते हैं। बारिश के दिनों में मौसम ठंडा होने के कारण आप कई सारे स्नैक्स का मजा ले सकते हैं। तो आज हम आपको बताते है कि कॉर्न से बने कुछ खास और टेस्टी रेसिपी भी है जिन्हे खा कर कोई भी खुश होगा। आइए जानते हैं इन कॉर्न रेसिपी के बारे में।

मानसून में बनाएं क्रिस्पी कॉर्न
क्रिस्पी कॉर्न का स्वाद आपने कभी न कभी रेस्तरां और होटल में लिया ही होगा। आप इस मानसून, फ्रिज में रखे भुट्टे को निकालकर क्रिस्पी कॉर्न बना सकते हैं। क्रिस्पी कॉर्न दो-तीन तरह से बनते हैं। लेकिन आप बहुत ही साधारण तरीके से फटाफट इस क्रिस्पी कॉर्न को बना सकते हैं। क्रिस्पी कॉर्न बनाने के लिए एक बाउल में कॉर्न फ्लोर आटा लें, अब उसमें नमक, मिर्च और पानी डालकर घोल बनाएं। अब एक पैन में तेल गर्म करने के लिए रखें। घोल में कॉर्न डालकर अच्छे से लपेट लें और उसे गर्म तेल में डीप फ्राई करें। ऊपर से नमक, नींबू, लाल मिर्च और काली मिर्च छिड़क कर सर्व करें।

Restaurant Style Crispy Corn Recipe (Step-By-Step Video) - Fun FOOD Frolic

बारिश के दिनों में बनाएं कॉर्न पकौड़ा
मकई पकौड़ा बनाने के लिए एक कप कॉर्न को उबाल कर मैश करें। अब एक बाउल में मैश किए हुए आलू, नमक, हरा धनिया, बारिक कटे हुए प्याज, कसा हुआ पनीर,  2 चम्मच ब्रेडक्रंब (ब्रेडक्रंब के विकल्प), कॉर्न फ्लोर, लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, चाट मसाला और गरम मसाला डालकर सभी को अच्छे से मिक्स करें और इससे छोटी-छोटी टिक्की बनाकर डीप फ्राई करें। सुनहरे होने तक फ्राई करें और हरी चटनी एवं कैचप के साथ सर्व करें।

मॉनसून स्नैक आइडियाज़: स्वीट कॉर्न पकौड़ा (Monsoon Snack Ideas: Sweet Corn  Pakoda)

बरसात के मौसम में बनाएं कॉर्न भेल
कॉर्न को आप भेल में भी कन्वर्ट कर सकते हैं। कॉर्न भेल बनाने के लिए आप एक बाउल में उबले हुए कॉर्न लें। उसमें मुरमुरा (मुरमुरा रेसिपीज), काला नमक, लाल मिर्च, हरी मिर्च, हरा धनिया, नींबू का रस, जीरा पाउडर, बारिक कटा हुआ प्याज और टमाटर डालकर अच्छे से मिक्स करें। आखिर में इमली का रस डालकर, अच्छे से मिलाएं और सर्व करें।

Sweet Corn Bhel | Corn Chaat - Tasted Recipes