मुख्यमंत्री मस्त हैं और प्रदेश त्रस्त है, हुड्डा समेत सरकार पर बरसे दुष्यंत चौटाला
- By Gaurav --
- Monday, 06 Oct, 2025

Dushyant Chautala lashed out at Hooda and the government.
Dushyant Chautala lashed out at Hooda and the government: हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि मुख्यमंत्री मस्त हैं और प्रदेश त्रस्त है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार को एक साल पूरा होने वाला है, सीएम नायब सैनी एक साल के कार्यकाल की कोई पांच बड़ी उपलब्धियां जनता को बताएं। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सीएम पूरे दिन हैलीकॉप्टर पर यात्राएं करने में व्यस्त रहते हैं और उनके मंत्री यह कहते है कि सीएम जब जमीन पर उतरेंगे तब उन्हें प्रदेश के खराब हालातों का पता चलेगा। रविवार को रोहतक में जेजेपी की जिला स्तरीय बैठक के बाद दुष्यंत चौटाला पत्रकारों से रूबरू थे। इससे पहले बैठक में जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, दुष्यंत चौटाला व जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूती के मूलमंत्र दिए।
पत्रकार वार्ता के दौरान दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज प्रदेश की खराब कानून व्यवस्था जगजाहिर है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में अपराध पर लगाम लगने की बजाय दिनों-दिन अपराध बढ़ा है। पूर्व डिप्टी सीएम ने प्रदेश के खराब हालातों के लिए सीएम को ठहराया और कहा कि लाडो लक्ष्मी योजना में एक लाख रुपए आय की शर्त लगाकर सरकार ने 75 प्रतिशत गरीब महिलाओं को योजना से वंचित कर दिया है। इसी तरह बीपीएल कार्ड से गरीब लोगों को हटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को भी सरकार की ओर से कोई राहत नहीं मिली। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मंडियों में किसानों की फसलें एमएसपी पर नहीं बिक रही है। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आज शिक्षण संस्थानों को भारतीय जनता पार्टी का ट्रेनिंग का अड्डा बना दिया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने कार्यक्रमों को शिक्षण संस्थानों में अनुमति देती है और छात्र संगठनों के कार्यक्रमों पर रोक लगाती है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री जब हरियाणा आते है तो प्रदेशभर में छात्र नेताओं को हिरासत में ले लिया जाता है यानी कि भाजपा युवाओं की बात सुनने से परहेज करती है। दुष्यंत चौटाला ने आगे कहा कि आज विपक्ष भी सरकार के इशारों पर चलता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष, प्रदेश अध्यक्ष और इनेलो अध्यक्ष खराब कानून व्यवस्था, किसानों की बदहाली, बाढ़ पर नहीं बोलते है।
एक सवाल के जवाब में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हम रोहतक आते हैं तब पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा डरते क्यों है ? उन्होंने कहा कि अगर हिम्मत है तो वे जींद और भिवानी में आकर चुनाव लड़ें। उन्होंने यह भी कहा कि 10 साल सीएम रहने वाले भूपेंद्र हुड्डा एक जिले के नेता बनकर रह गए है, लेकिन राजनीतिक लोग तो सभी 22 जिलों में काम करते है। दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस की गुटबाजी पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस में सद्भावना नहीं, गुटबाजी को देखते हुए समाप्त भावना आएगी। उन्होंने कहा कि भावना तो कांग्रेसियों की कभी एक नहीं हुई है, तो सद्भावना कैसे आएगी।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी निरंतर मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है और जनहित के मुद्दों को उठा रही है। उन्होंने कहा कि जेजेपी के कार्यक्रमों में महिलाओं की भागीदारी बढ़-चढ़कर हो रही है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी के स्थापना दिवस के बाद प्रदेशभर में हरी चुनरी चौपाल कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे और महिलाओं की राजनीति में भागीदारी को बढ़ाने पर जेजेपी पूरा फोकस करेगी। साथ ही इनसो भी छात्राओं को अपने संगठन से जोड़ने पर जोर देगी। जेजेपी की बैठक में अनेक लोगों ने पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। इसके उपरांत पानीपत की नई अनाज मंडी में हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पहुंचे। यहां उन्होंने किसानों से बातचीत की और फसल खरीद एवं उठान के बारे में जानकारी ली।