मथुरा में घरेलू कलह में डबल मर्डर, चाकू से गोदकर भाई-भतीजी को मौत के घाट उतारा
BREAKING
फर्नीचर मार्केट विध्वंस — प्रशासन का कदम असंवेदनशील, सैकड़ों परिवार हुए बेरोज़गार: कैलाश जैन केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं की आवृत्ति व तीव्रता को देख एक बहु-क्षेत्रीय केंद्रीय टीम के गठन का निर्देश दिया अनंगपुर चौपाल पर चल रहे धरने का समर्थन करने पहुंचे पलवल, बागपत उत्तरप्रदेश से लगभग सभी खापों के सरदार उड़ते प्लेन में लगी आग, वीडियो; अंदर मौजूद थे यात्री, हवा में अटकी सबकी जान, पायलट ने आनन-फानन में इमरजेंसी लैंडिंग की हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; 46 IAS-HCS अफसरों को नई जिम्मेदारी, जानिए अब किसे क्या चार्ज, यहां रही पूरी लिस्ट

मथुरा में घरेलू कलह में डबल मर्डर, चाकू से गोदकर भाई-भतीजी को मौत के घाट उतारा

Double murder in Mathura

Double murder in Mathura

मथुरा: Double murder in Mathura: श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर के पास दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई. पारिवारिक विवाद में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई और भतीजी की चाकू गोदकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू की गई है. पुलिस अधिकारियों ने हत्यारोपी को पकड़ने के लिए 4 टीमें गठित की हैं. यह वारदात गोविंद नगर थाना क्षेत्र के मल्लपुरा में शुक्रवार की देर रात हुई. घटनास्थल श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर के पास ही है.

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान संजय (40) और उसकी बेटी अंजलि (18) के रूप में हुई है. संजय अपने 5 भाईयों और परिवार के साथ मल्लपुरा में रहता था. शुक्रवार रात को संजय की पत्नी और हत्यारोपी खिल्लन के बीच में कहासुनी हुई. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि खिल्लन ने चाकू से संजय और उसकी बेटी अंजलि को मारकर घायल कर दिया और वहां से फरार हो गया.

चीख-पुकार मची तो परिवार के लोग दौड़े: मृतक के दूसरे भाई बृजेश कुमार ने बताया कि मैं उस समय बाजार से आया था. संजय की पत्नी भगवती और खिल्लन के बीच कहासुनी हो रही थी. तभी खिल्लन तेजी से उनके पास पहुंचा और हत्या कर दी. जब कमरे से चीखने-चिल्लाने की आवाजें आईं तो हम सब भागकर वहां पहुंचे. इससे पहले ही खिल्लन कूदकर भाग निकला. हम लोग वहां पहुंचे तो देखा कि अंजलि और संजय खून से लथपथ जमीन पर पड़े हुए थे. उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि दो भाइयों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. पिता और बेटी की मृत्यु हुई है. आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें लगाई गई हैं, जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

वहीं, जिला अस्पताल के सीएमएस नीरज अग्रवाल ने बताया कि कल देर रात मल्लपुरा के दो मरीज संजय और अंजलि घायल अवस्था में आए थे. हॉस्पिटल लाने के बाद उनको मृत घोषित कर दिया गया. बताया जा रहा है, कि पारिवारिक विवाद के चलते झगड़ा हुआ था.