अस्पतालों में डाक्टर नहीं पहनेंगे जीन्स व टी-शर्ट

अस्पतालों में डाक्टर नहीं पहनेंगे जीन्स व टी-शर्ट

अस्पतालों में डाक्टर नहीं पहनेंगे जीन्स व टी-शर्ट

अस्पतालों में डाक्टर नहीं पहनेंगे जीन्स व टी-शर्ट

डयूटी पर पहनना होगा सफेद कोट
नेम प्लेट नहीं लगाई तो होगी कार्रवाई

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने अस्पतालों में तैनात डाक्टरों के जीन्स व टी-शर्ट पहनने पर रोक लगा दी है। महिला चिकित्सक डयूटी के दौरान सैंडिल नहीं पहने सकेंगी। स्वास्थ्य विभाग ने ड्रैस कोड को सख्ती से लागू करने के निर्देश जारी किए हैं।
प्रदेश के अस्पतालों से लगातार आ रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव ने सभी जिला सिविल सर्जनों को निर्देश जारी किए हैं कि वह डाक्टरों को डयूटी के दौरान वर्दी पहनने विशेषकर सफेद रंग का कोट पहनने के लिए बाध्य करें।
हरियाणा में डयूटी के दौरान चिकित्सकों द्वारा वर्दी नहीं पहनना लंबे समय से विवाद का कारण बना हुआ है। अक्सर यह देखने में आया है कि डाक्टर अस्पतालों में डयूटी के दौरान सफेद रंग का कोट पहनने तथा उस पर नेम प्लेट लगाने से गुरेज करते हैं। इसके पीछे बड़ा कारण यह है कि सरकारी अस्पतालों में उपचार के लिए आने वाले ज्यादातर लोग ग्रामीण अंचल से आते हैं। अस्पतालों में जब डाक्टर बगैर वर्दी के घूम रहे होते हैं तो मरीजों के तीमारदार उन्हें पहचान नहीं पाते हैं। कई बार डाक्टर वार्ड में होते हैं लेकिन मरीज तक नहीं पहुंच पाते हैं।
प्रदेश भर से आ रही शिकायतों के बाद स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने इस संबंध में प्रदेश के सभी सिविल सर्जनों को निर्देश जारी किए हैं कि वह सुनिश्चित करें कि उनके अधीन आते अस्पतालों में यह सुनिश्चित करें कि वह तय वर्दी के बगैर अस्पतालों में न आएं। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने निर्देश जारी किए हैं कि अस्पतालों में डयूटी के दौरान अधिकारी एवं अन्य स्टाफ जीन्स, टी-शर्ट, सैंडिल तथा चप्पल पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया है।