Do you know why SIM Card has corner cut? know the reason

क्या आप जानते है SIM Card में लगे हुए कट के बारे में? तो जानिए इसकी खास वजह 

Do you know why SIM Card has corner cut? know the reason

Do you know why SIM Card has corner cut? know the reason

SIM Card unique cut shape : टेलीफोन से दूरभाष की शुरुआत हुई थी और ऐसे ही टेलीफोन बने जिससे लोग को एक-दूसरे से बात करने में कोई दिक्कत न हो और चाहे वह शहर में हो या दुनिया के किसी भी कोने में हो। टेलीफोन के बाद मोबाइल फोन की शुरुआत हुई और लोगो के लिए इसका इस्तेमाल और आसान हो गया क्योंकि वह चलता फिरता मोबाइल फोन चलने लग गए थे। अब अगर बात मोबाइल की हुई है तो इसमें पड़ने वाले SIM Card के बारे में भी सबको पता ही होगा, जिसके द्वारा नंबर मिलता है और सिम कार्ड को तो सभी ने देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इसका एक कोना कटा हुआ क्यों रहता है? क्या इसे केवल स्टाइल देने के लिए बनाया गया होता है या इसके पीछे कुछ और वजह है? तो आइए जानते है ये वजह क्या है ?

SIM का कार्नर कट 
सिम का एक कॉर्नर इसलिए कटा हुआ होता है ताकि सिम को मोबाइल फोन में सही जगह प्लेस किया जा सकेगा। सिम उल्टा है या सीधा इसकी पहचान करने के लिए सिम का डिज़ाइन कुछ इस तरह बनाया गया है। अगर लोग सिम उल्टा डाल देते हैं तो उससे उसकी चिप खराब होने का भी खतरा रहता है। अगर सिम कार्ड पर अगर कट मार्क नहीं होता तो हमारे लिए इसे मोबाइल फोन में सही तरीके से लगाना मुश्किल होता। हम मोबाइल फोन में सिम कार्ड की गलत साइड डाल देते हैं। मोबाइल फोन में इस्तेमाल होने वाले सिम कार्ड की चौड़ाई 25mm, लंबाई 15mm और मोटाई 0.76mm होती है।

Knowledge News: After all, why mobile SIM card is cut from one corner,  people may not know the real reason | Knowledge News : आखिर क्यों एक कोने  से कटा होता है

क्या ही इसका फुल फार्म ?
SIM
का फुल फॉर्म जानते हैं आप? बता दें कि SIM का फुल फॉर्म होता है सब्सक्राइबर (S) आइडेंटिटी (I) मॉड्यूल (M)। ये कार्ड ऑपरेटिंग सिस्टम (COS) चलाने वाला एक इंटीग्रेटेड सर्किट है जो इंटरनेशनल मोबाइल ग्राहक आइडेंटीफिकेशन (IMSI) नंबर और उससे जुड़ी Key को सिक्योर तरीके से स्टोर करता है। इस नंबर और Key का इस्तेमाल मोबाइल टेलीफोनी डिवाइस (जैसे मोबाइल फोन और कंप्यूटर) पर ग्राहकों को पहचानने और ऑथेंटिकेट करने के लिए किया जाता है। उम्मीद है आपको SIM Card से सम्बंदित जानकारी जानकर अच्छा लगा होगा और अपनी राय जरूर बताए।