Demand to make Haryana co-host of Commonwealth Games 2030: हरियाणा को कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 का सह-मेजबान बनाने की मांग: कांग्रेस सांसदों ने संसद में किया प्रदर्शन

हरियाणा को कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 का सह-मेजबान बनाने की मांग: कांग्रेस सांसदों ने संसद में किया प्रदर्शन

undefined

Demand to make Haryana co-host of Commonwealth Games 2030:

देश में खेलों के पावरहाउस माने जाने वाले हरियाणा को कॉमनवेल्थ खेल 2030 का सह-मेजबान राज्य बनाने की मांग को लेकर संसद परिसर में प्रदर्शन हुआ। सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में, हरियाणा के कई सांसदों ने केंद्र सरकार से इस खेल आयोजन में राज्य की भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग की।

सांसदों ने हाथों में तख्तियां लेकर अपनी मांग उठाई। सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर बताया कि इस प्रदर्शन में उनके साथ सांसद जय प्रकाश, सांसद वरुण मुलाना और सांसद श्रवण कुमार ब्रह्मचारी भी शामिल थे।

प्रदर्शन के दौरान यह मांग की गई कि कॉमनवेल्थ खेल 2030, जिसकी मेजबानी हाल ही में भारत को मिली है, उसमें हरियाणा को सह-मेजबान राज्य के रूप में शामिल किया जाए। साथ ही, राज्य के खेल अवसंरचना को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा पर्याप्त बजट आवंटित करने की भी मांग की गई।

सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने लोकसभा में भी इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि हरियाणा देश की कुल आबादी का मात्र तीन प्रतिशत है, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय खेलों में यह भारत के लिए लगभग 50 प्रतिशत पदक दिलाता है।

उन्होंने इस आयोजन की मेजबानी से हरियाणा को बाहर रखने पर कड़ी आपत्ति जताई। हुड्डा ने इसे राज्य के खिलाड़ियों के साथ 'अन्याय और उनके अद्वितीय योगदान का अपमान' बताया।