Demand to change paper time

Chandigarh: पेपर का समय बदलने की मांग

Demand to change paper time

Demand to change paper time

Demand to change paper time- पंजाब यूनिवर्सिटी के बॉटनी विभाग में एमएससी कोर्स में दाखिले के लिए 11 जून को पीयूसीईटी का पेपर रखा गया है तो दूसरी ओर एनटीए ने भी सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पीजी कोर्स में दाखिले के लिए सीयूईटी (पीजी) का पेपर भी 11 जून को रख दिया है।

दोनों पेपरों के एक समय में होने से इसमें दाखिले के लिए प्रयासरत स्टूडेंट्स को दिक्कत आ रही है। पीयू का पेपर 11 जून को दोपहर 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक है जबकि एनटीए का पेपर 11 जून को ही दोपहर 12.00 बजे से 2 बजे तक है। स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकों ने मांग की है कि  दोनों पेपर में से एक का समय शाम के समय किया जाए ताकि ज्यादा स्टूडेंट्स लाभ उठा सकें और उनकी दिक्कत दूर हो।