Delhi Jewellery Shop Big Theft| दिल्ली में बड़ा कांड, ज्वेलरी शॉप में 25 करोड़ का माल साफ, सेंध लगाकर घुसे चोर
BREAKING
कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई पर बड़ा एक्शन; अनमोल के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, CM शिंदे ने कहा था- मिट्टी में मिला देंगे बंगाल CM ममता बनर्जी के साथ हादसा; हेलीकॉप्टर में पांव लड़खड़ाए, धड़ाम से गिरीं, चोटिल हुईं, VIDEO आया सामने कांग्रेस को बड़ा झटका; NSUI पंजाब के उपाध्यक्ष ने AAP जॉइन की, CM भगवंत मान ने कराई जॉइनिंग, लगातार पाला बदल रहे नेता उत्तराखंड के नैनीताल जंगल में भीषण आग, सेना बुलाई गई; विकराल लपटों को कंट्रोल करने में पसीने छूटे, हेलीकॉप्टर से पानी गिराया जा रहा मणिपुर में CRPF बटालियन पर उग्रवादियों का हमला; इतने जवान हुए शहीद, घात लगाए बैठे थे, राज्य में नहीं थम रही हिंसा

दिल्ली में बड़ा कांड, 25 करोड़ का माल साफ; ज्वेलरी शॉप में सेंध लगाकर घुसे चोर, मालिक का दिल बैठा जा रहा

Delhi Jewellery Shop 25 Crores Big Theft

Delhi Jewellery Shop 25 Crores Big Theft

Delhi Jewellery Shop Big Theft: राजधानी दिल्ली में चोरों ने बड़ा कांड कर दिया है। दिल्ली के भोगल इलाके में स्थित एक ज्वेलरी शॉप पर चोरों ने धावा बोला और करीब 25 करोड़ रुपये के माल पर हाथ साफ कर दिया। बताया जा रहा है कि, चोर सेंध लगाकर दीवार और छत के सहारे शॉप में दाखिल हुए. चोरों ने शॉप के सीसीटीवी कैमरों को भी नुकसान पहुंचाया है। फिलहाल दिल्ली पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं और जांच-पड़ताल की जा रही है। चोरों की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। वहीं इतनी बड़ी चोरी से ज्वेलरी शॉप के मालिक का दिल बैठा जा रहा है। जबकि अन्य व्यापारी व लोग भी काफी डरे हुए हैं.

ज्वेलरी शॉप मालिक ने क्या बताया?

ज्वेलरी शॉप मालिक का कहना है कि, हम रविवार को दुकान बंद कर के गए थे और जब हमने सोमवार की छुट्टी के बाद मंगलवार की सुबह दुकान खोली तो हमें पूरी दुकान में धूल दिखाई दी। बाद में पता चला कि स्ट्रांग रूम की दीवार काटी गई है। चोरों ने सामान चोरी कर लिया है। शॉप मालिक ने बताया कि, चोर करीब 20-25 करोड़ का सामान चोरी कर ले गए हैं, जिसमें 5-7 लाख रुपए नकद भी ले जाने की आशंका है। साथ ही चोरों ने CCTV कैमरे खराब कर दिये हैं। शॉप मालिक ने कहा कि, उसकी दुकान में काम करने वाला कोई भी कर्मचारी गायब नहीं है, जिस पर शक किया जाये। हमारे सभी कर्मचारी यहां मौजूद हैं।

दिल्ली पुलिस के डीसीपी ने क्या कहा?

इधर, मौके पर पहुंचे दिल्ली पुलिस के दक्षिण-पूर्व के डीसीपी राजेश देव ने कहा, "यह दुकान सोमवार को बंद रहती है और इन्होंने रविवार को दुकान बंद की थी... इनकी दुकान में बेसमेंट के लिए जो रस्ता जाता है उसमें एक सेंध है जिसका आयाम एक से 1.5 फुट है। हमने फॉरेंसिक टीम बुलाई है। यह चोरी की एक बड़ी घटना है। हर तरीके से जांच की जा रही है। पूरी जांच होने के बाद असल चोरी का आंकलन किया जा सकेगा... चोरों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।