Arvind Kejriwal Jail Message- केजरीवाल का तिहाड़ जेल से संदेश; दिल्ली में AAP के सभी विधायकों को ये काम करने को कहा

केजरीवाल का तिहाड़ जेल से संदेश; दिल्ली में AAP के सभी विधायकों को ये काम करने को कहा, पत्नी सुनीता केजरीवाल ने जानकारी दी

Delhi CM Arvind Kejriwal Jail Message For MLAs Sunita Kejriwal Live

Delhi CM Arvind Kejriwal Jail Message For MLAs Sunita Kejriwal Live

Arvind Kejriwal Jail Message: दिल्ली शराब नीति घोटाले में गिरफ्तार और तिहाड़ जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल ने फिर से एक संदेश भेजा है। इससे पहले जब केजरीवाल ईडी की रिमांड पर थे तब उनका संदेश आया था। वहीं पहले की तरह एक बार फिर अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर उनका संदेश पढ़ा है। केजरीवाल का यह संदेश आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों के लिए हैं। केजरीवाल ने अपने विधायकों से लोगों के लिए कुछ काम करने को कहा है।

सुनीता केजरीवाल ने कहा- आपके केजरीवाल ने सभी विधायकों के लिए जेल से संदेश भेजा है। उन्होने कहा है- ''मैं जेल में हूं, इस वजह से किसी भी दिल्लीवासी को किसी तरह की तक़लीफ नहीं होनी चाहिए। हर विधायक अपने इलाके का रोज दौरा करे और लोगों से उनकी समस्याएं पूछे और उन समस्याओं का समाधान करे। मैं केवल सरकारी विभागों से जुड़ी लोगों की समस्याओं को समाधान करने की बात नहीं कर रहा। हमें लोगों की बाकी समस्याएं भी समझनी होंगी और उनका समाधान करना होगा। दिल्ली के दो करोड़ लोग मेरा परिवार हैं और मेरे परिवार में कोई किसी वजह से दुखी नहीं होना चाहिए। भगवान सबका भला करें।''

इससे पहले पत्नी सुनीता केजरीवाल ने अरविंद केजरीवाल के लिए एक WhatsApp Number जारी करने की जानकारी दी थी। सुनीता केजरीवाल ने कहा था कि, इस नंबर पर लोग केजरीवाल तक अपना कोई भी मैसेज पहुंचा सकते हैं। पत्नी सुनीता ने कहा कि लोग केजरीवाल के लिए क्या कर रहे हैं और वो किस कदर उनके प्रति अपने प्यार की भावना रखते हैं। उन्हें मैसेज कर बताएं। लोग मैसेज के जरिये केजरीवाल को अपना आशीर्वाद भेज सकते हैं। सुनीता केजरीवाल ने कहा कि, 'केजरीवाल को आशीर्वाद' अभियान के तहत लोगों का हर एक मैसेज अरविंद केजरीवाल तक पहुंचेगा।

शराब घोटाले में 21 मार्च को गिरफ्तार हुए केजरीवाल

कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा है। इस दौरान वह तिहाड़ जेल में बंद हैं। इससे पहले ईडी ने केजरीवाल को 2 बार रिमांड पर लिया था। मालूम रहे कि, ईडी ने दिल्ली शराब नीति घोटाला मामला में सीएम अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। इससे पहले ईडी ने सीएम हाउस पहुंचकर छानबीन और लगभग दो घंटे तक केजरीवाल से पूछताक्ष की थी। ज्ञात रहे कि, इस मामले में केजरीवाल के अलावा पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, संचार प्रभारी विजय नायर को गिरफ्तार किया जा चुका है। वे भी तिहाड़ जेल में बंद हैं। जबकि इस मामले में संजय सिंह को बेल मिल गई है और वह जेल से बाहर आ गए हैं।

ईडी ने केजरीवाल को बताया है सरगना

शराब घोटाले को लेकर ईडी ने दावा किया है कि दिल्ली शराब नीति को तैयार करने और लागू करने में बहुत बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने कोर्ट में बयान देते हुए हाल ही में कहा था कि, अरविंद केजरीवाल मामले में मुख्य साजिशकर्ता हैं। वह सरगना हैं। ईडी का कहना था कि दिल्ली शराब नीति घोटाले से अर्जित किए गए पैसे गोवा चुनाव में भी इस्तेमाल किए गए। हवाला के जरिये लगभग 45 करोड़ रुपये गोवा चुनाव के लिए पहुंचाए गए। इसके अलावा शराब घोटाले के पैसे केजरीवाल और आम आदमी पार्टी द्वारा अन्य कामों के लिए इस्तेमाल किए गए हैं।