Dehradun सीएम धामी ने मां यमुना की पूजा की, नए हरिपुर घाट का शिलान्यास किया और जनता को संबोधित करने पहुंचे

Dehradun सीएम धामी ने मां यमुना की पूजा की, नए हरिपुर घाट का शिलान्यास किया और जनता को संबोधित करने पहुंचे

Foundation Stone of the new Haripur Ghat

Foundation Stone of the new Haripur Ghat

विकासनगर। Foundation Stone of the new Haripur Ghat: विकासनगर हरिपुर में स्थित यमुना तट पर गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे। एक खास कार्यक्रम के तहत वो मां यमुना के तट पर पहुंचे और उनको नमन किया। सीएम ने घाट पर पहुंचते ही मां यमुना को हाथ जोड़कर नमन किया और मां यमुना का आचमन ग्रहण कर पूजन कर आशीर्वाद लिया।

नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत जौनसार बावर के प्रवेश द्वार हरिपुर कालसी में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मां यमुना हरि स्नान घाट के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसी के साथ ही मां यमुना हरि स्नान घाट का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया। इस खास मौके पर सीएम धामी ने आरती की।

सीएम धामी ने जनता को किया संबोधित

विकासनगर पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कालसी गेट स्थित रामलीला मैदान में मंच से जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हरिपुर का पौराणिक स्वरूप व वैभव जल्द लौटेगा। सीएम के हरिपुर में आने से स्थानीय लोगों में घाट निर्माण से हरिपुर का गौरव बढ़ने की उम्मीद जगी है।

यह पढ़ें:

खानपुर लक्सर मार्ग पर बड़ा हादसा, स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत, 2 घायल

'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' गुलामी की मानसिकता पर गहरी चोट, सीएम धामी ने बताया गौरव का पल

रुद्रप्रयाग में युवती से गैंगरेप मामले में ग्राम प्रधान समेत दो आरोपी गिरफ्तार, एक अभी भी फरार