हरियाणा में दीनदयाल उपाध्याय लाडो लक्ष्मी एप लॉन्च: एक दिन में 1 लाख से ज्यादा डाउनलोड
- By Gaurav --
- Friday, 26 Sep, 2025

Deendayal Upadhyaya Lado Laxmi app launched in Haryana:
Deendayal Upadhyaya Lado Laxmi app launched in Haryana: हरियाणा सरकार ने 25 सितंबर को पंचकूला में दीनदयाल उपाध्याय लाडो लक्ष्मी एप की शुरुआत की। मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने खुद शिरकत की।
एप लॉन्च होते ही 50 हजार लोगों ने इसे डाउनलोड किया। शाम तक यह संख्या बढ़कर 1 लाख से अधिक हो गई। इस योजना के तहत 23 से 60 साल की महिलाओं को 2100 रुपए प्रति माह मिलेंगे। योजना का लाभ 1 लाख रुपए तक वार्षिक आय वाले परिवारों की महिलाएं ले सकती हैं।
परिवार पहचान पत्र के अनुसार हरियाणा में करीब 21 लाख महिलाएं इस योजना की पात्र हैं। एक मोबाइल नंबर से 25 आवेदन किए जा सकते हैं। एप पर 6 स्टेप में आवेदन की प्रक्रिया पूरी होती है। सत्यापन के एक महीने बाद लाभार्थियों के खाते में पैसा भेजा जाएगा।
सीएससी सेंटर संचालकों के अनुसार एप काफी सरल है। लोग सेंटर आने के बजाय खुद अपने मोबाइल से फॉर्म भर रहे हैं। इस कारण गुरुवार को सेंटर खाली रहे, जबकि संचालकों को भीड़ आने की उम्मीद थी।