कोतवाली परिसर में थाना प्रभारी पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, डिप्रेशन का शिकार है आरोपी

कोतवाली परिसर में थाना प्रभारी पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, डिप्रेशन का शिकार है आरोपी

Deadly attack on police station incharge

Deadly attack on police station incharge

चंदौसी (संभल)। Deadly attack on police station incharge: कोतवाली में फरियादी बनकर आए युवक ने प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह पवार पर ब्लेड से हमला कर दिया। प्रभारी निरीक्षक उसपर कुर्सी फेंककर बाहर शोर मचाते हुए भागे। इस बीच अन्य पुलिसकर्मियों ने आरोपित को दबोच लिया।

पूछताछ से उससे कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है। जानलेवा हमले की प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है। एसपी कुलदीप सिंह गुनावत के मुताबिक युवक परास्नातक है। एक साल पहले प्राइवेट स्कूल से शिक्षक पद से हटा दिया था। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।

रविवार सुबह करीब 11:30 बजे प्रभारी निरीक्षक अपने कार्यालय में बैठे थे। इस बीच गुलजारी नाम का युवक फरियादी बनकर आया और बोला, गांव कैथल में चोरी हो रही है, उनके बारे में जानकारी है।

प्रभारी निरीक्षक पर युवक ने किया हमला

प्रभारी निरीक्षक ने उससे बताने के लिए कहा, तभी युवक ने उनके पास पहुंचकर बाएं हाथ से उनकी गर्दन पर हमला कर दिया। उसके हाथ में छिपा ब्लेड गाल पर लगने से खून बहने लगे। इसके बाद युवक ने दोबारा हमला करने का प्रयास किया, तो प्रभारी निरीक्षक ने अपनी कुर्सी उसके ऊपर फेंकी और शोर मचाते हुए बाहर की ओर भागे। आरोपित भी उनके पीछे भागने लगा। इस बीच पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया।

प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पकड़े गए युवक के पास से ब्लेड बरामद हुआ है। अगर वह नहीं भागते तो कुछ भी हो सकता था।

यह पढ़ें:

चाकू टूटने तक महिला के शरीर पर वार करता रहा युवक, रुपयों के विवाद में कर डाली निर्मम हत्या

हाथरस कोतवाली के सामने युवक ने खुद को लगाई आग, फिर नाले में कूदा

बैरक नंबर एक, कैदी नंबर 338, आजम खान का नया पता... रामपुर जेल में ऐसे गुजरी रात