सीएम घोषणाओं को लेकर डीसी डॉ. विवेक भारती ने ली समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
- By Gaurav --
- Tuesday, 09 Dec, 2025
DC Dr. Vivek Bharti held a review meeting regarding the CM's
फतेहाबाद के डीसी डॉ. विवेक भारती ने अधिकारियों को मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को पूरा करने के दौरान गुणवत्ता, निर्माण कार्य के लिए प्रक्रिया की निरंतरता सहित विभिन्न विभागों के साथ समन्वय बनाए रखते हुए समय पर इन प्रोजेक्ट को तय समय सीमा में पूरा करवाने के निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि विशेष रूप से इंजीनियरिंग से जुड़े विभाग इस बात का ध्यान रखें कि प्रोजेक्ट में अनावश्यक देरी न हो ताकि बाद में इन प्रोजेक्ट की लागत न बढ़े और निर्धारित अवधि में ये पूरे हो जाएं।
डीसी डॉ. विवेक भारती मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं की प्रगति को लेकर अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को अधिकारी गंभीरता से लें और जिन घोषणाओं पर कार्य प्रगति पर हैं, उन्हें तय समय अवधि में पूरा करवाया जाए। इसके साथ ही जिन परियोजनाओं पर अभी तक कार्य शुरू नहीं करवाया गया है, उन्हें जल्द शुरू करवाया जाए। सभी संबंधित विभागों के अधिकारी आपसी तालमेल से कार्य करें और परियोजनाओं को पूरा करने में तेजी लाएं।