इंश्योरेंस कंपनी में कम प्रीमियम जमा करने का लालच दे करोड़ों ठगे, पति-पत्नी मिलकर चला रहे थे फर्जी कॉल सेंटर, तीन गिरफ्तार

इंश्योरेंस कंपनी में कम प्रीमियम जमा करने का लालच दे करोड़ों ठगे, पति-पत्नी मिलकर चला रहे थे फर्जी कॉल सेंटर, तीन गिरफ्तार

इंश्योरेंस कंपनी में कम प्रीमियम जमा करने का लालच दे करोड़ों ठगे

इंश्योरेंस कंपनी में कम प्रीमियम जमा करने का लालच दे करोड़ों ठगे, पति-पत्नी मिलकर चला रहे थे फर्जी क

लखनऊ। स्पेशल टास्क फोर्स ने फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह में शामिल युवती समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों ने मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के नाम पर दो सौ से अधिक लोगों से प्रीमियम जमा कराने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी की है। गिरोह के पास से मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के साढ़े तीन लाख ग्राहकों का डाटा बरामद किया गया है।

प्रभारी एसएसपी एसटीएफ विशाल विक्रम सिंह के मुताबिक, लखनऊ पुलिस ने विभूतिखंड थाने के गैंग सरगना पुरपावरन, चक मलिक भीटी, थाना दलमऊ जिला रायबरेली निवासी अंकित सिंह और प्रिया सिंह पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. दोनों यहां अवधापुरम सोसायटी कुर्सी रोड पर रहते थे। दोनों को उनके साथी कैसरगंज बहराइच निवासी अनुज गौर के साथ गिरफ्तार किया गया है.

आरोपियों के पास से 78 सिम कार्ड, चेकबुक, पासबुक, 10 मोबाइल फोन, दो फिंगर स्कैनर मशीन, एक कार और चार हजार दो सौ रुपये बरामद किए गए हैं। प्रभारी एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि आरोपी फर्जी नाम के पते पर सक्रिय सिम कार्ड खरीदने के लिए लखनऊ में मौजूद थे, जो पकड़े गए. पूछताछ में अंकित और प्रिया सिंह ने बताया कि साल 2017 में दोनों लखनऊ के फर्जी कॉल सेंटर में काम करते थे. इसमें प्रिया कलिंग और अंकित फर्जी बैंक खाते खोलकर एटीएम से पैसे निकालते थे।

कृष्णानगर में एक व्यक्ति को ठगने के आरोप में अंकित और फर्जी कॉल सेंटर संचालक भी जेल जा चुका था। अंकित तीन महीने बाद जमानत पर रिहा हुआ था। इसके बाद दोनों ने साल 2019 में घर से ही ठगी का धंधा शुरू किया. इसके लिए दोनों ने पहले के फर्जी कॉल सेंटर से डाटा चुराया और साल 2020 में मालवीय स्थित ओके प्लस बिल्डिंग में फर्जी कॉल सेंटर खोला. नगर। आरोपी मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के ग्राहकों को तरह-तरह की योजनाएं बताकर उन्हें झांसा देता था।

इसके बाद भाग्यशाली ग्राहक कहते थे कि प्रीमियम के ऑनलाइन भुगतान पर उन्हें 10 प्रतिशत लाभ मिलेगा। इसकी आड़ में ग्राहक आरोपी के खातों में पैसे ट्रांसफर करते थे। आरोपी अब तक दीपक, दीपक रजक, अजय चौधरी, सूरज मीणा आदि के नाम से 120 फर्जी बैंक खाते खोल चुका था और करीब एक करोड़ रुपये जमा कर चुका था। अंकित ने 200 सिम कार्ड खरीदे थे, जो 100 मोबाइल फोन में इस्तेमाल होते हैं।

ठगी करने के बाद आरोपी फोन व सिम तोड़कर फेंक देता था। अनुज गौर फर्जी कागजों पर सिम कार्ड मुहैया कराता था, जो एक निजी कंपनी में सिम कार्ड प्रमोटर के पद पर तैनात है और मुंशीपुलिया पर छत्र लगाकर सिम बेचता है। आरोपी ने सिम कार्ड खरीदने वाले ग्राहकों की आईडी का भी गलत इस्तेमाल किया। अनुज चार सौ से पांच रुपये में एक सिम कार्ड अंकित को बेचता था। गिरोह का नेटवर्क जयपुर में भी फैल चुका है।