opium smuggler arrested: क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक किलो अफीम समेत आरोपी तस्कर को किया काबू

opium smuggler arrested: क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक किलो अफीम समेत आरोपी तस्कर को किया काबू

opium smuggler arrested: क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक किलो अफीम समेत आरोपी तस्कर को किया काबू

opium smuggler arrested: क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक किलो अफीम समेत आरोपी तस्कर को किया काबू

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। opium smuggler arrested: सेक्टर-11 स्थित यूटी पुलिस की हरदम से एक्टिव मोड में क्राइम ब्रांच चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते शहर में जुआ, सट्टा,शराब की तस्करी, नशीला पदार्थ के अलावा अन्य अपराधियों की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर आरोपियों की लगातार पैर पकड़ कर रही है। क्राइम ब्रांच पुलिस ने उक्त मामलों में आरोपियों से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा रही है। एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल करते हुए क्राइम ब्रांच पुलिस ने अफीम की तस्करी करने वाले एक 60 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान यूपी के जिला बरेली के रहने वाले आरोपी तस्कर बृजपाल के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि एसएसपी क्राइम मनोज कुमार मीणा के दिशा निर्देशों के चलते क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर राजीव कुमार की सुपरविजन में क्राइम ब्रांच के सब इंस्पेक्टर नीरज कुमार और उनकी टीम रविवार को दोपहर के समय एरिया में पेट्रोलिंग कर रहे थे।

opium smuggler arrested: आरोपी है एक बुजुर्ग व्यक्ति

पेट्रोलिंग के दौरान जब पुलिस टीम फ़ुटबॉल ग्राउंड बैक साइड बस स्टैंड सेक्टर-17 चंडीगढ़ के पास पहुंची तो आरोपी एक बुजुर्ग व्यक्ति हाथ में काले रंग का बैग लिए हुए। पुलिस पार्टी को देखते ही तुरंत पीछे की तरफ मुड़ गया। संदेह के आधार पर उसे पुलिस की मदद से पकड़ लिया गया। उसके पास से पुलिस द्वारा और एक किलो अफीम बरामद की गई। पुलिस ने तुरंत मामले में पकड़े गए आरोपी तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस के तहत कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़ी की अफीम आरोपी द्वारा चंडीगढ़ और पंजाब ने बेचा जाना था। पुलिस पकड़े गए आरोपी से रिमांड के दौरान पूछताछ करेगी कि आखिरकार भारी मात्रा में पकड़ी गई अफीम किस जगह से लेकर आया था। और साथ में नशीला पदार्थ कौन कौन सप्लाई करता है। पुलिस मामले में कई अहम जानकारियां हासिल करनी है। जानकारी के मुताबिक अगर देखा जाए तो क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर राजीव कुमार की सुपरविजन में  बनाई की टीम ने जनवरी 2022 से लेकर 7 अगस्त महीने तक कई महत्वपूर्ण मामलों को सुलझा चुकी है। जिसमें भारी मात्रा में नशीला पदार्थ कमर्शियल क्वांटिटी समेत आरोपियों को गिरफ्तार किया। भारी मात्रा में अवैध रूप से शराब की सप्लाई करने वाले आरोपियों की धरपकड़ की। जुआ ,सट्टा पर पूरी तरह से नकेल कसी और घरों में चोरियां स्नैचिंग और अन्य अपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़कर जेल के सलाखों के पीछे पहुंचाया। क्राइम ब्रांच पुलिस का अभियान लगातार जारी है।