कांग्रेस ने यूपी की इन 9 सीटों पर किया उम्मीदवारों का एलान, पीएम मोदी के खिलाफ अजय राय लड़ेंगे चुनाव
BREAKING
PM मोदी के चुनाव लड़ने पर 6 साल का बैन नहीं; दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दी याचिका, जस्टिस सचिन दत्ता ने की ये टिप्पणी पंजाब में कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट; प्रदेश अध्यक्ष राजा वड़िंग को यहां से टिकट, 4 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार जेल से बाहर आएंगे केजरीवाल? गिरफ्तारी के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, मामला सुनने 2 जजों की बेंच बैठेगी, फैसले पर सबकी नजर AAP सांसद राघव चड्ढा के खिलाफ फर्जी खबर चलाई; पंजाब में इस यूट्यूब चैनल पर FIR दर्ज, भगोड़े विजय माल्या से की तुलना मणिपुर में फिर हिंसा, कांगपोकपी में हमलावरों ने पहाड़ियों से बरसाईं गोलियां, एक की मौत

कांग्रेस ने यूपी की इन 9 सीटों पर किया उम्मीदवारों का एलान, पीएम मोदी के खिलाफ अजय राय लड़ेंगे चुनाव

UP Congress Candidate List

UP Congress Candidate List

लखनऊ। UP Congress Candidate List: कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की नौ लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। इनके नामों पर एक दिन पूर्व ही दिल्ली में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मुहर लगी थी। वाराणसी सीट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी के विरुद्ध अजय राय लगातार तीसरी बार चुनाव मैदान में होंगे। इस बार राय कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष होते हुए चुनाव मैदान में उतरे हैं।

कांग्रेस विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए के तहत सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है और उसके हिस्से कुल 17 सीटें आई हैं।

पिछले लोकसभा चुनाव में वाराणसी सीट पर सपा का उम्मीदवार भी मैदान में था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 6,74,664 वाेट मिले थे। जबकि अजय राय को 1,52,548 तथा सपा उम्मीदवार शालिनी यादव को 1,95,159 वोट मिले थे। कांग्रेस अभी अमेठी-रायबरेली समेत आठ सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम निर्णय नहीं कर सकी है।

नौ सीटों पर ये हैं प्रत्याशी

जिन नौ सीटों के प्रत्याशी घोषित किए गए हैं, उनमें इमरान मसूद, सांसद कुंवर दानिश अली व सदल प्रसाद दूसरे दलों से कांग्रेस में आए हैं। पहले चरण में जिन आठ सीटों पर चुनाव होना हैं, उनमें कांग्रेस के हिस्से आई सहारनपुर अकेली सीट है। दूसरे चरण के चुनाव में कुल आठ सीटों में कांग्रेस के हिस्से आई चार सीटें हैं, जिनमें केवल अमरोहा सीट के प्रत्याशी का नाम घोषित किया गया है।

कांग्रेस ने सहारनपुर से इमरान मसूद, अमरोहा से कुंवर दानिश अली, फतेहपुर सीकरी से रामनाथ सिकरवार, कानपुर से आलोक मिश्रा, झांसी से पूर्व सांसद प्रदीप जैन आदित्य, देवरिया से पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह, बाराबंकी से तनुज पुनिया व बांसगांव से पूर्व मंत्री सदल प्रसाद को प्रत्याशी बनाया है। इमरान मसूद पूर्व में कांग्रेस छोड़कर पहले सपा और फिर बसपा में गए थे। बीते दिनों इमरान मसूद की कांग्रेस में घर वापसी हो गई थी।

दानिश अली को बनाया प्रत्याशी

इनके अलावा 20 मार्च को ही बसपा से निष्कासित सांसद कुंवर दानिश अली ने कांग्रेस में शामिल हुए थे। सदन में भाजपा सांसद रमेश विधुड़ी ने दानिश अली के विरुद्ध आपत्तिजनक व असंसदीय टिप्पणी की थी। इस घटना के बाद राहुल गांधी ने दानिश अली के घार जाकर उन्हें अपना समर्थन दिया था। बाद में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी उनके घर पहुंचे थे।

कांग्रेस का दानिश को अमरोहा सीट से प्रत्याशी बनाना तय था। सहारनपुर व अमरोहा के अलावा बांसगांव वह तीसरी सीट है, जो दूसरे दल से आए नेता के हिस्से में गई है। बांसगांव सीट पर कांग्रेस पिछला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ी थी। कांग्रेस ने इसी माह बसपा छोड़कर आए सदल प्रसाद को बांसगांव सीट से उम्मीदवार बनाया है, जो पिछले चुनाव में इस सीट पर दूसरे स्थान पर रहे थे।

इनके अलावा कानपुर से वरिष्ठ नेता आलोक मिश्रा चुनाव मैदान में होंगे। देवरिया व झांसी सीट पर कांग्रेस ने अपनाें पर भरोसा कायम रखा है। देवरिया से पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह व झांसी से पूर्व सांसद प्रदीप जैन आदित्य मैदान में हैं। 

बाराबंकी सीट पर जागी आस

बाराबंकी सीट से पूर्व सांसद पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया दूसरी बार चुनाव मैदान में उतर रहे हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में वह तीसरे नंबर पर रहे थे। जबिक सपा का प्रत्याशी दूसरे नंबर पर रहा था। इस बार सपा से गठबंधन के बाराबंकी सीट पर कांग्रेस की आस जागी है। 

इन सीटों पर नाम आने बाकी

कांग्रेस ने जिन आठ सीटों पर अभी अपने प्रत्याशियों के नाम तय नहीं किए हैं, उनमें अमेठी, रायबरेली, बुलंदशहर, गाजियाबाद, सीतापुर, इलाहाबाद, मथुरा व महाराजगंज शामिल हैं।