आगरा में बस और डंपर की टक्कर में कंडेक्टर की मौत, कई लोग घायल, रामबाग फ्लाईओवर पर हुआ हादसा

आगरा में बस और डंपर की टक्कर में कंडेक्टर की मौत, कई लोग घायल, रामबाग फ्लाईओवर पर हुआ हादसा

Agra Accident

Agra Accident

आगरा। Agra Accident: मैनपुरी से यात्री लेकर आ रही मैनपुरी डिपो की बस देर रात रामबाग फ्लाईओवर पर खराब हो गई। बस को फ्लाईओवर पर ही साइड में लगाकर चालक और पर परिचालक अंदर सो गए। तड़के तेज गति से आए डंपर ने पीछे से बस में टक्कर मार दी जिसमें बस में सो रहे परिचालक की मृत्यु हो गई जबकि बस चालक और डंपर चालक घायल हो गए। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई।

दुर्घटना तड़के 4:00 बजे आगरा दिल्ली हाईवे के रामबाग फ्लाईओवर पर हुई। मैनपुरी डिपो की बस खराब होने पर चालक अनिल और परिचालक बोदला की रहने वाले 18 वर्षीय भोला साइड में बस लगाकर उसी में सो गए। बस के पीछे उन्होंने संकेतक भी लगाया था। 

शाहदरा की ओर से तेज गति से आए डंपर ने बस में पीछे से टक्कर मार दी। भोले की मौके पर ही मृत्यु हो गई । डंपर चालक और बस चालक को पुलिस ने एसएन मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी भेजा, जहां से दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। इंस्पेक्टर एत्माद्दौला राजकुमार शर्मा ने बताया कि डंपर को सीज कर दिया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा

यह पढ़ें:

आगरा में पातालकोट एक्सप्रेस में भीषण आग, यात्री झुलसे; कई यात्रियों ने कूदकर बचाई जान, मची चीख-पुकार, भयानक सीन के ये वीडियोज देखिए

सिर्फ 100 रुपये के लिए हुई थी तांत्रिक की हत्या, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

सिर्फ 5 रुपये की बात है साहब… बकाया मांगने पर सिपाहियों ने सब्जी वाले को बेरहमी से पीटा