Program closing ceremony: एमसीएम में 5 दिवसीय इंटेग्रेटेड योग एंड आयुर्वेद वेलनेस कपैसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के समापन समारोह का आयोजन

Program closing ceremony: एमसीएम में 5 दिवसीय इंटेग्रेटेड योग एंड आयुर्वेद वेलनेस कपैसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के समापन समारोह का आयोजन

Program closing ceremony: एमसीएम में 5 दिवसीय इंटेग्रेटेड योग एंड आयुर्वेद वेलनेस कपैसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के समापन समारोह का आयोजन

Program closing ceremony: एमसीएम में 5 दिवसीय इंटेग्रेटेड योग एंड आयुर्वेद वेलनेस कपैसिटी बिल्डिंग प

चंडीगढ़। Program closing ceremony: मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर विमेन, चंडीगढ़ ने गवर्नमेंट कॉलेज फॉर योग एजुकेशन एंड हेल्थ, चंडीगढ़ और लोकायुर्वेद वेलनेस कॉन्सेप्ट एज़ नॉलेज पार्टनर  के सहयोग से 5 दिवसीय 'इंटेग्रेटेड योग एंड आयुर्वेद वेलनेस कपैसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम फ़ॉर एजुकेटर्स इन हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशन' का आज यहाँ समापन किया गया ।समापन सत्र में पीसीएस एवं चंडीगढ़ में संयुक्त कारागार महानिरीक्षक, डॉ. पालिका अरोड़ा, ने समापन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।  इस अवसर पर राजकीय योग शिक्षा एवं स्वास्थ्य महाविद्यालय की प्राचार्या  डॉ. सपना नंदा भी उपस्थित थीं।

Program closing ceremony: एमसीएम में 5 दिवसीय इंटेग्रेटेड योग एंड आयुर्वेद वेलनेस कपैसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के समापन समारोह का आयोजन

Program closing ceremony: इस अनूठी पहल की सराहना

 डॉ. पालिका अरोड़ा ने इस अनूठी पहल की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान तनावपूर्ण समय में इस तरह के कार्यक्रम समय की जरूरत है।  उन्होंने इस तथ्य पर जोर दिया कि मानसिक स्वास्थ्य और शारीरिक स्वास्थ्य दोनों पर ध्यान देना किसी के समग्र कल्याण के लिए महत्वपूर्ण है।  प्राचार्या डॉ. निशा भार्गव ने इस तरह के सार्थक कार्यक्रम के संचालन के लिए आयोजन दल के प्रयासों की सराहना की।  उन्होंने इस पहल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक व्यक्ति की समग्र भलाई एक संपूर्ण जीवन के लिए सर्वोपरि है, और उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि हमें इसके लिए अपने प्राचीन ज्ञान की संपदा की ओर मुड़ने की जरूरत है।  डॉ. सपना नंदा ने आशा व्यक्त की कि इस कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों द्वारा प्राप्त ज्ञान को विद्यार्थियों में स्थानांतरित किया जाएगा।  उन्होंने समाज की भलाई के लिए हमारी शिक्षा प्रणाली में शास्त्रों के एकीकरण की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

Program closing ceremony: एमसीएम में 5 दिवसीय इंटेग्रेटेड योग एंड आयुर्वेद वेलनेस कपैसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के समापन समारोह का आयोजन

Program closing ceremony: आयुर्वेद शास्त्र से सम्बंधित ज्ञान

 आयुर्वेद शास्त्र से सम्बंधित ज्ञान साझा करने और योग प्रथाओं को बढ़ाने में इसकी भूमिका के माध्यम से उच्च शिक्षा में शिक्षकों को सशक्त बनाने की दृष्टि के साथ 5 दिवसीय कार्यक्रम में आयुर्वेद, जीवन शैली योजना, आहार योजना, योगासन और मुद्रा एवं विभिन्न योग प्रथाओं जैसे त्राटक, नेति आदि पर व्यावहारिक सत्र पर ज्ञानवर्धक वक्तव्य शामिल थे।   विभिन्न सत्रों के लिए प्रमुख वक्ताओं में वेलनेस ट्रेनर, लोकायुर्वेद वेलनेस कॉन्सेप्ट से सुश्री श्यामप्रिया, और सरकारी कॉलेज ऑफ योग एजुकेशन एंड हेल्थ के योग प्रशिक्षको में सुश्री सरगी कोहली, श्री रोशन लाल, श्री कुलवंत सिंह,  श्री मोहिंदर कुमार और श्री सुमंत बातीश शामिल थे।  समापन के दौरान पूरे कार्यक्रम और प्रतिभागियों की प्रतिक्रिया दिखाने वाला एक वीडियो भी दिखाया गया।  समापन सत्र के अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया ।