कम्युनिटी हेल्थ कैंप का आयोजन।
Community Health Camp Organized
मेडिकल कैंप एमएमडी ट्रेडर्स द्वारा लगाया गया।
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Community Health Camp Organized: रविवार को मनीमाजरा स्थित एससीओ 371 मोटर मार्केट में कम्युनिटी हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। यह मेडिकल कैंप एमएमडी ट्रेडर्स की और से लगाया गया।इस मेडिकल कैंप का शुभारभ हरियाणा सीएम के पॉलिटिकल सेक्रेटरी तरुण भंडारी ने किया। वही स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ पीजीआईएमईआर एनएमओ प्रेसिडेंट पंजाब प्रांत प्रोफेसर जेएस ठाकुर, चंडीगढ़ पीजीआई हेड एंड नेक सर्जन प्रोफेसर अनुराग रामावत भी उपस्थित थे।इस मेडिकल कैंप में पीजीआई से आए मैडिसन विभाग,डेंटल,आर्थो, सर्जरी,आई,ईएनटी, ज्वाइंट दर्द के डॉक्टर उपस्थित थे।जिन्होंने 150/200 मरीजों का चेकअप किया।और उन्हें वही से मुफ्त में मैडिसन भी दी गई। यह मैडिसन एमएमडी ट्रेडर्स के ऑनर राजेश कुमार सिंगला की तरफ से मरीजों के लिए मुफ्त सेवा की है। सिंगला का कहना है कि इस तरह का कैंप आने वाले समय में फिर लगाया जाएगा।और मरीज लोगो की सेवा करते रहेंगे।यह कैंप सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चला।इस मौके पर हर्ष सिंगला,शुभम सिंगला,स्वीटी सहगल,परवीन जिंदल, अतुल शर्मा,अशोक और अन्य मौजूद थे।