CNG Price Hike: CNG की कीमत फिर बढ़ी, देखिये अब कितने पैसे खर्च करने होंगे

फिर लगा महंगाई का करेंट: CNG की कीमत एक झटके में इतनी बढ़ी, देखिये अब कितने पैसे खर्च करने होंगे

CNG Price Hike News

CNG Price Hike News

CNG Price Hike News : इन दिनों आम आदमी को महंगाई का करेंट खूब लग रहा है| एक तरफ जहां दूध और खाने-पीने की अन्य चीजों के साथ रोज-मर्रा में उपयोग होने वाले पेट्रोल-डीजल और एलपीजी गैस की कीमत लोगों की जेब पर बोझ बन रही है तो वहीं दूसरी तरफ कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) की कीमत में भी इजाफा लोगों के लिए एक और बड़ा झटका है|

बतादें कि, जहां हाल ही में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) की कीमत में बढ़ोत्तरी की गई थी तो वहीं अब एक बार फिर से CNG की कीमत में इजाफा किया गया है| अब देश की राजधानी दिल्ली में सीएनजी की कीमत में 2.5 रुपये की बढ़ोतरी हुई है| जिसके बाद अब यहां CNG की कीमत 64.11 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है| इसी के साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में CNG की कीमत 66.68 रुपये प्रति किलो, मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में 71.36 रुपये प्रति किलो, गुरुग्राम- 72.45 रुपये प्रति किलो, रेवाड़ी- 74.58 रुपये प्रति किलो, करनाल और कैथल- 72.78 रुपये प्रति किलो, कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर- 75.90 रुपये प्रति किलो है|

कमर्शियल वाहन चालक परेशान....

बतादें कि, CNG की कीमत बढ़ने से लोगों के लिए आने-जाने के किराये में महंगाई होगी| क्योंकि CNG से चलने वाले कमर्शियल वाहन में जब CNG महंगी पड़ेगी तो कमर्शियल वाहन चालक इसे किराये में वसूल करेंगे| दिल्ली में एक कमर्शियल वाहन चालक ने कहा कि बढ रही कीमत से हम परेशान हैं| हमारा बजट प्रभावित हो रहा है| चालक ने कहा कि सीएनजी की कीमत में बढ़ोतरी को देखते हुए हम यात्रियों के लिए एयर कंडीशनर चालू करने के पक्ष में नहीं हैं।

लगातार बढ़ रही पेट्रोल डीजल की भी कीमत....

बतादें कि, पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल डीजल की कीमत लगातार बढ़ रही है| आज दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमत में 40 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है जिसके बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 95.07 रुपये प्रति लीटर हो गई है| वहीं, मुंबई में पेट्रोल में 84 पैसे और डीजल में 43 पैसे की वृद्धि के साथ पेट्रोल और डीज़ल की कीमत क्रमश: 118.83 रुपए प्रति लीटर और 103.07 रुपए प्रति लीटर है|

कांग्रेस साध रही निशाना...

इधर, बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमलावर है| आज जब CNG की कीमत में इजाफा हुआ और पेट्रोल-डीजल की कीमत फिर बढ़ी तो कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर हमला बोला| रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि- ''मोदी सरकार में अब हर सुबह उमंग नहीं, बल्कि महंगाई की उदासी लेकर आती है! #FuelLooT की नई क़िस्त में आज सुबह भी पेट्रोल और डीज़ल 0.40/L #CNG भी 2.50/Kg और महंगा हुआ। भाजपा को वोट मतलब 'महंगाई को मैंडेट' ?'' वहीं, बीजेपी का कहना है कि वैश्विक स्तर पर कीमतों में उछाल के कारण वृद्धि हो रही है|