CAA लागू होने पर सीएम योगी ने जताया पीएम मोदी का आभार, क्या कुछ बोले?

CAA लागू होने पर सीएम योगी ने जताया पीएम मोदी का आभार, क्या कुछ बोले?

CM Yogi on Citizenship Amendment Act

CM Yogi on Citizenship Amendment Act

लखनऊ। CM Yogi on Citizenship Amendment Act: केंद्र सरकार द्वारा आज देर शाम नागरिकता संशोधन अधिनियम की अधिसूचना जारी कर दी गई है, जिसको लेकर राजनीतिक टिप्पणियां भी आने लगी हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने केंद्र के इस फैसले का स्वागत करते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद जताया।

सीएम योगी ने सीएए लागू होने काे ऐतिहासिक फैसला बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, ‘पीड़ित मानवता के कल्याणार्थ नागरिकता (संशोधन) अधिनियम लागू करने का निर्णय ऐतिहासिक है। इससे पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान में मजहबी बर्बरता से पीड़ित अल्पसंख्यक समुदाय के सम्मानजनक जीवन का मार्ग प्रशस्त हुआ है। मनुष्यता को आह्लादित करने वाले इस मानवीय निर्णय हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार एवं माननीय गृहमंत्री अमित शाह का धन्यवाद!’

बता दें कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) नियमों की अधिसूचना आज सोमवार को जारी हो गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा सोमवार को शाम छह बजे सीएए के नियमों को लेकर अधिसूचना जारी की गई है। लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) नियमों की अधिसूचना जारी होना केंद्र सरकार का बड़ा फैसला है। 

यह पढ़ें:

सुहेल देव समाज पार्टी की प्रदेश महासचिव नंदिनी राजभर की हत्या, घर में खून से लथपथ मिला शव

वाराणसी में सीवर की समस्या से नाराज लोगों ने भाजपा सभासद को बनाया बंधक, मुर्दाबाद के नारे भी लगे

गोरखनाथ में तीन लोगों को रौंदते हुए कार चालक फरार, दो की मौत