CM Sukhwinder Singh Sukhu said - If there was no coordination with the officers, then the relief amount would not have been distributed to the disaster affected in 2 days.

सीएम सुक्खू बोले- अगर अफसरों के साथ तालमेल न होता, तो 2 दिन में आपदा प्रभावितों को राहत राशि न बंटती

CM Sukhwinder Singh Sukhu said - If there was no coordination with the officers, then the relief amount would not have been distributed to the disaster affected in 2 days.

CM Sukhwinder Singh Sukhu said - If there was no coordination with the officers, then the relief amo

शिमला:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आईएएस अधिकारियों के पलायन पर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को नसीहत दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि सरकार का अफसरों के साथ तालमेल नहीं होता, तो 2 दिन में आपदा प्रभावितों को राहत राशि नहीं बांटी जाती। उनकी सरकार में तो कई महीने लग जाते थे।

अधिकारी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं। जयराम की सरकार में तो मुख्य सचिव भी सात बदले गए थे। भाजपा के नेता केंद्र से मिलने वाली राहत पर भी झूठे बयान दे रहे हैं। अभी सरकार का सारा फोकस आपदा प्रभावितों को रिलीफ देने पर है। उसके बाद विपक्ष के आरोपों का जवाब भी दे देंगे।

शिमला के मिडल बाजार में हुए धमाके के बाद आई एनएसजी की टीम को लेकर सीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने ही यह आग्रह किया था, ताकि यह पता किया जा सके कि कोई शरारती तत्व तो बीच में नहीं है। अभी तक की जांच में ऐसा कुछ नहीं मिला है।