CM Flying Raid in Haryana: हरियाणा में CM फ्लाइंग की रेड से हड़कंप, अचानक कई अलग-अलग जगहों पर पहुंची टीमें
BREAKING
'हिंदू लड़कियां नंगे होकर पैसा कमाएंगी...' अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद के बाद अब साध्वी ऋतंभरा के वीडियो पर विवाद, यहां पूरा बयान सुनिए उपराष्ट्रपति के चुनाव की घोषणा; इलेक्शन कमीशन ने जारी किया पूरा शेड्यूल, इस तारीख को वोटिंग, देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन? CM नीतीश कुमार का एक और बड़ा ऐलान; बिहार में शिक्षा विभाग के इन कर्मियों का मानदेय दोगुना किया, चुनाव से पहले फैसला सस्ता हुआ LPG सिलेंडर; आज 1 अगस्त से घट गई इतनी कीमत, जानिए इस राहत के बाद अब जेब से कितने रुपये खर्च करने होंगे ट्रंप ने बदला अपना फैसला; भारत पर 25% टैरिफ 7 दिन टाला, आज 1 अगस्त से लागू होना था, पाकिस्तान पर 19% टैरिफ लगाया

हरियाणा में CM फ्लाइंग की रेड से हड़कंप; अचानक कई अलग-अलग जगहों पर पहुंची टीमें, यमुनानगर के राइस मिल मालिकों पर बड़ा एक्शन

CM Flying Raid in Haryana

CM Flying Raid in Haryana

CM Flying Raid in Haryana: हरियाणा में अचानक कई अलग-अलग जगहों पर CM फ्लाइंग की रेड से हड़कंप मच गया| CM फ्लाइंग की टीमें यमुनानगर, सोनीपत और फरीदाबाद में कार्रवाई करने निकली हुईं थीं|

यमुनानगर में 4 राइस मिलों पर टीम का डंडा

बतादें कि, यमुनानगर में 4 राइस मिलों पर टीम का डंडा चला| दरअसल, जब सीएम फ्लाइंग की टीम ने यमुनानगर के गांव कलावड़ में स्थित इन राइस मिलों पर रेड की तो जांच-पड़ताल के दौरान इन मिलों में रिकॉर्ड के मुताबिक धान कम पाई गई| जिसके बाद टीम ने राइस मिलों पर 58 लाख 23 हजार रुपए का जुर्माना ठोक दिया| बतादें कि, रेड के दौरान टीम के साथ डीएफएससी और हैफेड के अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल रहे। सीएम फ्लाइंग की यह टीम पंचकूला से पहुंची हुई थी|

ये हैं वो राइस मिल, जिनपर हुआ बड़ा एक्शन

जिन राइस मिलों पर CM फ्लाइंग की टीम ने एक्शन लिया| वो एक ही परिवार के चार अलग-सदस्यों की हैं और उनके नाम हैं- राघव एग्रो फूड, कौशल्या राइस मिल एग्रो फूड, हरे कृष्णा राइस मिल व अर्नव एग्रो फूड| जांच के दौरान अर्णव एग्रोफूड में 400 क्विंटल , कौशल्या राइस मिल में में 290 क्विंटल, राघव एग्रोफूड में 890 क्विंटल व हरे कृष्णा राइस मिल में 980 क्विंटल धान कम पाई गई। टीम ने कहा कि मालिकों द्वारा जुर्माना राशी न भरने की सूरत में इनके खिलाफ विभाग द्वारा कानूनी कार्रवाई /अपराधिक मामला दर्ज करवाया जाएगा| - रिपोर्ट - राकेश भारतीय

सोनीपत में फायर ब्रिगेड ऑफिस में रेड

इधर, CM फ्लाइंग की टीम ने सोनीपत में फायर ब्रिगेड ऑफिस में रेड की। टीम सुबह ही ऑफिस पहुंची हुई थी और इस दौरान ऑफिस के स्टाफ की बड़ी लापरवाही देखने को मिली| ऑफिस का स्टाफ समय पर ड्यूटी करता नहीं दिखा| ऑफिस में 4 कर्मचारी और 2 अधिकारी गैर हाजिर मिले| वहीं, टीम ने फायर NOC की लंबित फाइलों को भी खंगाला है और साथ ही अन्य रिकॉर्ड की भी जांच की है। CM फ्लाइंग के अनुसार, शिकायतें आ रही थीं कि फायर ब्रिगेड ऑफिस में काम सही तरीके से नहीं हो रहा है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी|

फरीदाबाद में CM फ्लाइंग की कार्रवाई

वहीं, हरियाणा के फरीदाबाद में सीएम फ्लाइंग की टीम ने आबकारी विभाग के साथ मिलकर शराब के ट्रकों पर छापेमारी की| ये ट्रक अवैध रूप से शराब की सप्लाई कर रहे थे|