एक तरफ से सब लपेटे में...; सिद्धू को उनकी भाषा में समझाया, पंजाब के CM भगवंत मान आज आर-पार के मूड में थे!
 
                        CM Bhagwant Mann News Today
CM Bhagwant Mann News Today: पिछले दिनों पंजाब के जालंधर में आम आदमी पार्टी के खिलाफ सभी विरोधी पार्टियों की बैठक आयोजित हुई थी।जहां आज मोहाली के खरड़ में इस बैठक का जिक्र कर सीएम भगवंत मान ने एक तरफ से सबको निशाने पर ले लिया।सीएम मान खरड़ में एक हॉस्पिटल के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे।जहां मंच से अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि, विरोधी पार्टियों के नेता इकट्ठे होकर बैठक कर रहे हैं और बैठक में उन्हें गालियां निकालते हैं।वे कहते हैं कि, सवा साल हो गए भगवंत मान किया क्या?
सीएम मान ने कहा कि, इस सवा साल में मैं किसी के एक रुपए का गुनहगार नहीं हूं।वहीं सीएम मान ने इस बीच एक कहानी भी सुनाई।मान ने कहा कि, जब किसी नदी के किनारे सारे जानवर इकट्ठा होकर पानी पीने लगें तो समझ लेना कि परले पास शेर खड़ा है।मान ने कहा कि, पंजाब की जनता ही शेर है जो ऐसे नेताओं को आने ही नहीं दे रही और इसीलिए अब ये इकट्ठा हो रहे हैं.
सिद्धू को ले लिया निशाने पर
वहीं सीएम मान ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को भी जमकर निशाने पर लिया।मान ने कहा कि, बैठक में उनकी शादी के मुद्दे उठाए गए।जिनका पंजाब के मुद्दों से कोई लेना ही नहीं।सीएम मान ने सिद्धू का नाम लेते हुए कहा कि, कौन है वो नवजोत सिंह सिद्धू .... वो बोल रहा था कि, भगवंत मान बदलाव लाने की बातें कर रहा था. सवा साल हो गए लेकिन भगवंत मान ने बदलाव के नाम पर सिर्फ पत्नी ही बदली है. सीएम मान ने कहा कि मैं सिद्धू साहब को याद दिलाना चाहता हूं कि वे भी दूसरी पत्नी के बेटे हैं. अगर आपके पिता यह बदलाव न लाते तो आप इस दुनिया में नहीं आते...
सीएम मान ने आगे कहा कि, मैं तो अब ऐसे ही जवाब दूंगा... जिस भाषा में मुझे जवाब मिलेगा।आ जाओ.. जिसने भी सामने आना है... मान ने कहा कि, आओ बैठ भी लेते हैं. पंजाब के लूटे हुए पैसों को हिसाब हो जाएगा... सीएम मान ने कहा कि, आज फिर सभी नेता इकट्ठा होंगे और कहेंगे कि इस तरह से एक मुख्यमंत्री को नहीं बोलना चाहिए।वो यह भी कहते हैं कि, हर सवाल का जवाब भी मुख्यमंत्री को नहीं देना चाहिए...
 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                