Kejriwal WhatsApp Number- केजरीवाल के लिए WhatsApp Number जारी हुआ; लोग अपना कोई भी मैसेज भेज सकेंगे
BREAKING
कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई पर बड़ा एक्शन; अनमोल के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, CM शिंदे ने कहा था- मिट्टी में मिला देंगे बंगाल CM ममता बनर्जी के साथ हादसा; हेलीकॉप्टर में पांव लड़खड़ाए, धड़ाम से गिरीं, चोटिल हुईं, VIDEO आया सामने कांग्रेस को बड़ा झटका; NSUI पंजाब के उपाध्यक्ष ने AAP जॉइन की, CM भगवंत मान ने कराई जॉइनिंग, लगातार पाला बदल रहे नेता उत्तराखंड के नैनीताल जंगल में भीषण आग, सेना बुलाई गई; विकराल लपटों को कंट्रोल करने में पसीने छूटे, हेलीकॉप्टर से पानी गिराया जा रहा मणिपुर में CRPF बटालियन पर उग्रवादियों का हमला; इतने जवान हुए शहीद, घात लगाए बैठे थे, राज्य में नहीं थम रही हिंसा

केजरीवाल के लिए WhatsApp Number जारी हुआ; लोग अपना कोई भी मैसेज भेज सकेंगे, पत्नी सुनीता ने कहा- अरविंद पढ़ेंगे

CM Arvind Kejriwal WhatsApp Number Released By Sunita Kejriwal

CM Arvind Kejriwal WhatsApp Number Released By Sunita Kejriwal

Arvind Kejriwal WhatsApp Number: दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तार सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल आज तीसरी बार सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लाइव आईं। इस दौरान उन्होंने अरविंद केजरीवाल के लिए एक WhatsApp Number जारी किया है। इस नंबर पर लोग केजरीवाल तक अपना कोई भी मैसेज पहुंचा सकते हैं। पत्नी सुनीता ने कहा कि लोग केजरीवाल के लिए क्या कर रहे हैं और वो किस कदर उनके प्रति अपने प्यार की भावना रखते हैं। उन्हें मैसेज कर बताएं। लोग मैसेज के जरिये केजरीवाल को अपना आशीर्वाद भेज सकते हैं। सुनीता केजरीवाल ने कहा कि, 'केजरीवाल को आशीर्वाद' अभियान के तहत लोगों का हर एक मैसेज अरविंद केजरीवाल तक पहुंचेगा।

केजरीवाल के रोम-रोम में है देशभक्ति

दरअसल, सुनीता केजरीवाल ने लाइव आकर कहा- ''कल कोर्ट में आपने अरविंद केजरीवाल का पक्ष सुना होगा, नहीं सुना तो ज़रूर सुनें। अरविंद केजरीवाल ने जो कुछ कोर्ट के सामने बोला उसके लिए बहुत हिम्मत चाहिए। पिछले 30 वर्ष से मैं अरविंद केजरीवाल के साथ हूं। केजरीवाल एक सच्चे सच्चे देशभक्त हैं। देशभक्ति उनके रोम-रोम में है। बिल्कुल ऐसे ही स्वतंत्रता सेनानी अपने देश की आज़ादी के लिए अंग्रेजों से लड़ते थे। उन्होंने देश की सबसे ताकतवर, भ्रष्टाचारी और तानाशाह ताकतों को ललकारा। क्या आप इस लड़ाई में अपने बेटे, अपने भाई का साथ नहीं देंगे? मुझे पूरा विश्वास है कि हम साथ मिलकर ये लड़ाई जीतेंगे। इसलिए मैं आपको एक व्हाट्सएप नंबर (8297324624) दे रही हूं। आज से हम एक अभियान शुरू कर रहे हैं जिसका नाम है 'केजरीवाल को आशीर्वाद'। इस व्हाट्सएप नंबर पर आप अपने अरविंद को आशीर्वाद भेज सकते हैं. आपका एक-एक मैसेज उन तक पहुंचेगा।''

केजरीवाल की रिमांड 1 अप्रैल तक बढ़ाई गई

दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तार सीएम अरविंद केजरीवाल की रिमांड 1 अप्रैल तक 4 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है. दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल की रिमांड पर वीरवार को फैसला सुनाया। इससे पहले सुनवाई के बाद कोर्ट ने केजरीवाल की रिमांड पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। ईडी ने केजरीवाल की रिमांड 7 दिन बढ़ाने की मांग की थी। बता दें कि, इससे पहले 22 मार्च को कोर्ट ने केजरीवाल को 28 मार्च तक ईडी की रिमांड में भेजा था। केजरीवाल की रिमांड आज खत्म हो रही थी। जिसके चलते उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।

शराब घोटाले में 21 मार्च को गिरफ्तार हुए केजरीवाल

ईडी ने दिल्ली शराब नीति घोटाला मामला में सीएम अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। इससे पहले ईडी ने सीएम हाउस पहुंचकर छानबीन और लगभग दो घंटे तक केजरीवाल से पूछताक्ष की थी। ईडी अब रिमांड पर केजरीवाल से पूछताछ कर रही है। ज्ञात रहे कि, इस मामले में केजरीवाल के अलावा पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सांसद संजय सिंह और संचार प्रभारी विजय नायर को गिरफ्तार किया जा चुका है। तीनों तिहाड़ जेल में बंद हैं।